तीन दिन बारिश का अलर्ट: मैदान से लेकर पहाड़ भीगे, दिल्ली-एनसीआर में मूसलाधार बारिश होने से सड़कें पानी से लबालब (three days rain alert) - Mukhyadhara

तीन दिन बारिश का अलर्ट: मैदान से लेकर पहाड़ भीगे, दिल्ली-एनसीआर में मूसलाधार बारिश होने से सड़कें पानी से लबालब (three days rain alert)

admin
IMG 20230726 WA0004

तीन दिन बारिश का अलर्ट: मैदान से लेकर पहाड़ भीगे, दिल्ली-एनसीआर में मूसलाधार बारिश होने से सड़कें पानी से लबालब

देहरादून/मुख्यधारा

हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के साथ दिल्ली-एनसीआर में भी सुबह से ही बारिश शुरू हो गई। ‌ इसके साथ उत्तर भारत के अधिकांश राज्य बारिश में तरबतर हैं। मैदान से लेकर पहाड़ों तक बारिश जारी है ।

बुधवार सुबह भारी बारिश होने से राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में पानी भर गया। दिल्ली के आईटीओ में सड़कों पर पानी भर गया। नोएडा, गुरुग्राम में भी झमाझम बारिश जारी है। नोएडा के कई इलाकों में जल भराव की समस्या भी सामने आई है।

बता दें कि पहले ही दिल्ली में यमुना तो एनसीआर में हिंडन नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। पहले के मुकाबले नदियों का जलस्तर कम है, लेकिन ये अभी भी खतरे के निशान के ऊपर बना हुआ है।

दिल्ली में यमुना के अलावा नोएडा और गाजियाबाद में हिंडन नदी में आई बाढ़ से बड़ी आबादी प्रभावित हुई है।

मौसम विभाग की मानें तो उत्तराखंड में 28 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग की मानें तो उत्तराखंड में 28 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट है।

वहीं, हिमाचल प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में 27 जुलाई तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 26 से 28 जुलाई के बीच, पश्चिमी राजस्थान में 25 और 26 जुलाई, जम्मू और कश्मीर में आज और 27 जुलाई को बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं।

अगले तीन दिन हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, महाराष्ट्र, तेलंगाना, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, गोवा समेत 22 से ज्यादा राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है।

उत्तराखंड की 600 किमी लंबी ऑल-वेदर रोड के 250 किमी हिस्से पर भूस्खलन के चलते यातायात बाधित है। बद्रीनाथ, केदारनाथ और गंगोत्री में रोजाना 10-15 हजार की बजाय एक हजार श्रद्धालु ही पहुंच रहे हैं।

Next Post

International IVF Day: अंतर्राष्ट्रीय आईवीएफ दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता में जान्ह्वी अव्वल, स्लोगन में गौरांगी ने मारी बाजी

International IVF Day: अंतर्राष्ट्रीय आईवीएफ दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता में जान्ह्वी अव्वल, स्लोगन में गौरांगी ने मारी बाजी देहरादून/मुख्यधारा श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के आई.वी.एफ. सेंटर की ओर से मंगलवार को अन्र्तराष्ट्रीय आई.वी.एफ दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पोस्टर […]
IMG 20230726 WA0009

यह भी पढ़े