Header banner

ब्रेकिंग: जनरल बिपिन रावत बने देश के पहले सीडीएस

admin
cds

जनरल बिपिन रावत को बनाया देश का पहला सीडीएस

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत को देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पीएम मोदी ने बिपिन रावत पर भरोसा जताते हुए उन्हें देश का पहला सीडीएस बनाया है।
देश के पहले CDS की जिम्मेदारी सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत को सौंपी गई है। 1999 करगिल युद्ध के वक्त CDS पद
पर सुझाव लिए गए थे। पीएम मोदी ने इसी साल CDS पद का ऐलान कर दिया था।
भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत को भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) का पद दिया गया है। सीडीएस का पद 4 स्टार रैंक के बराबर होता है। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) एक ऐसा पद है, जिस पर रहने वाला अफसर तीनों सेनाओं का प्रमुख होगा। चार स्टार जनरल रैंक के अधिकारी को इस पद पर नियुक्त किया जाएगा, जिसको सैन्य प्रबंधन में विशेष योग्यता हासिल होगी।

Next Post

ब्रेकिंग: न्यू ईयर पार्टी में मसूरी-देहरादून जाने की सोच रहे हैं तो पहले इस रुट प्लान को देख लें

मसूरी आने- जाने वाले वाहनों हेतु यातायात रुट प्लान 1.A.( रुड़की / सहारनपुर ) से देहरादून होते हुए मसूरी जाने वाले वाहनों के लिए रुट प्लान – रुड़की / सहारनपुर – आशारोड़ी – आई0एस0बी0टी0 – शिमला बाईपास – सैन्ट ज्यूड […]
3511e9a8 8253 4083 a5ff 1d6e131cbb26

यह भी पढ़े