जनरल बिपिन रावत को बनाया देश का पहला सीडीएस
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत को देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पीएम मोदी ने बिपिन रावत पर भरोसा जताते हुए उन्हें देश का पहला सीडीएस बनाया है।
देश के पहले CDS की जिम्मेदारी सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत को सौंपी गई है। 1999 करगिल युद्ध के वक्त CDS पद
पर सुझाव लिए गए थे। पीएम मोदी ने इसी साल CDS पद का ऐलान कर दिया था।
भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत को भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) का पद दिया गया है। सीडीएस का पद 4 स्टार रैंक के बराबर होता है। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) एक ऐसा पद है, जिस पर रहने वाला अफसर तीनों सेनाओं का प्रमुख होगा। चार स्टार जनरल रैंक के अधिकारी को इस पद पर नियुक्त किया जाएगा, जिसको सैन्य प्रबंधन में विशेष योग्यता हासिल होगी।