याचिका रद्द : सुप्रीम कोर्ट ने ईडी के अधिकारों को रखा बरकरार (eds power), विपक्ष ने जांच की प्रक्रिया को दी थी चुनौती - Mukhyadhara

याचिका रद्द : सुप्रीम कोर्ट ने ईडी के अधिकारों को रखा बरकरार (eds power), विपक्ष ने जांच की प्रक्रिया को दी थी चुनौती

admin
IMG 20220727 WA0008

मुख्यधारा

प्रवर्तन निदेशालय ईडी की ओर से लगातार की जा रही जांच के खिलाफ विपक्ष के कई नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन आज सुबह सुप्रीम कोर्ट की ओर से विपक्षी नेताओं को राहत नहीं मिली है।

सर्वोच्च अदालत ने बुधवार को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के विभिन्न प्रावधानों की संवैधानिकता चुनौती देने वाली याचिकाओं पर फैसला सुनाया। अदालत ने पीएमएलए के तहत प्रवर्तन निदेशालय को मिले गिरफ्तारी के अधिकार (eds power) को बरकरार रखा है।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग के तहत गिरफ्तारी मनमानी नहीं है। कोर्ट ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के उन प्रावधानों की वैधता को कायम रखा है, जिनके खिलाफ आपत्तियां लगाई गई थीं।

दरअसल, विपक्ष ने याचिका दायर प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के कई प्रावधानों को कानून और संविधान के खिलाफ बताया था। वहीं आज सुप्रीम कोर्ट ने उनकी दायर याचिका को रद करते हुए कानून को सही बताया है।

कोर्ट ने कहा, मनी लॉन्ड्रिंग एक स्वतंत्र अपराध है। उसे मूल अपराध के साथ जोड़ कर ही देखने की दलील खारिज की जा रही है। कोर्ट ने ये भी कहा, सेक्शन 5 में आरोपी के अधिकार भी संतुलित किए गए हैं। ऐसा नहीं कि सिर्फ जांच अधिकारी को ही पूरी शक्ति दे दी गई है।

दलीलों में ये भी कहा गया था कि, गलत तरीके से पैसा कमाने का मुख्य अपराध साबित न होने पर भी पैसे को इधर-उधर भेजने के आरोप में पीएमएलए का मुकदमा चलता रहता है।

इसके अलावा ये भी कहा गया कि, इसका इस्तेमाल गलत तरीके से किया जाता है। साथ ही ये भी कहा गया था कि कानून में अधिकारियों को मनमाने अधिकार दिए गए हैं।‌

बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिंदबरम, महाराष्‍ट्र सरकार के पूर्व मंत्री अनिल देशमुख, जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती समेत 242 याचिकाकर्ताओं ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत ईडी (eds power) द्वारा की गई गिरफ्तारी, जब्ती और जांच की प्रक्रिया को चुनौती दी थी।

गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय की जांच के खिलाफ विपक्षी नेताओं ने मोर्चा खोला हुआ है। इन दिनों भी ईडी कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी से नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ कर रही है। ‌

 

यह भी पढें : video : लच्छीवाला टोल प्लाजा पर दुर्घटना (accident lachhiwala), बाइक सवार ने टोल कर्मी महिला को मारी जोरदार टक्कर  

Next Post

स्याह हकीकत: (सौंग घाटी saung ghati) : घुत्तु क्षेत्र की गर्भवती महिला ने रास्ते में ही दिया बच्चे को जन्म, अभी तक नहीं पहुंची सड़क

विकट परिस्थितियों में बीमार को कुर्सी / चारपाई के सहारे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर, मालदेवता व देहरादून तक पहुंचाते हैं ग्रामीण जगदीश ग्रामीण  यूं तो उत्तराखंड को धरती पर स्वर्ग कहा जाता है, किंतु स्याह हकीकत यह है कि पहाड़ […]
IMG 20220727 WA0012

यह भी पढ़े