ब्रेकिंग: यमुनोत्री जा रहे गुजरात के तीर्थ यात्रियों की बस में लगी भीषण आग (Fire in the bus), सभी यात्री बाल-बाल बचे - Mukhyadhara

ब्रेकिंग: यमुनोत्री जा रहे गुजरात के तीर्थ यात्रियों की बस में लगी भीषण आग (Fire in the bus), सभी यात्री बाल-बाल बचे

admin
IMG 20220917 WA0048

यमुनोत्री जा रहे गुजरात के तीर्थ यात्रियों की बस में लगी भीषण आग (Fire in the bus), सभी यात्री बाल-बाल बचे

मुख्यधारा/विकासनगर 

उत्तराखंड में आज एक और बड़ा हादसा टल गया। तीर्थयात्रियों की बस में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग (Fire in the bus)लग गई। बस में 28 लोग सवार थे। सभी यात्री सुरक्षित बच गए हैं। ‌‌गुजरात के यात्रियों से भरी बस यमुनोत्री जा रही थी।

शनिवार दोपहर विकास नगर के कटापत्थर पुल के पास अचानक बस में शॉट सर्किट होने से आग (Fire in the bus)लग गयी। बस धू-धूकर जलने लगी। बस से धुआं निकलता देख सवारियों ने बस को रुकवाया और सभी ने बस से बाहर निकलकर जान बचाई। बस पूरी तरह जल गई।

स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग और डाकपत्थर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने बस में लगी आग को बुझाया। लेकिन बस में रखा यात्रियों का सारा सामान जलकर राख हो गया।

बता दें कि शनिवार को गुजरात के 21 श्रद्धालुओं ने हरिद्वार से यमुनोत्री धाम के लिए बस बुक कराई थी। बस में कुल 28 यात्री यमुनोत्री जा रहे थे। कटा पत्थर पुल के पास बस में अचानक शार्ट सर्किट होने की वजह से आग (Fire in the bus) लग गई। सभी यात्रियों को सुरक्षित बस से निकाल लिया गया है।

 

यह भी पढें : ब्रेकिंग : टिहरी में मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल के काफिले को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे। उत्तराखंड में भर्ती घोटाले से हैं आक्रोशित

Next Post

ब्रेकिंग: UKPSC ने परीक्षाओं के आयोजन को तैयार किया "फ़ुल प्रूफ़ प्लान"। इलेक्शन मोड में होंगी समूह ग की परीक्षाएँ, आयोग ने शासन को भेजा प्रस्ताव

फ़ुल प्रूफ़ प्लानिंग के साथ आयोग, ज़िला प्रशासन और पुलिस की मदद से कराएगा परीक्षाओं का आयोजन देहरादून/मुख्यधारा उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट में विभिन्न विभागों में इस समूह ग की पारदर्शिता के साथ […]
images 4

यह भी पढ़े