देहरादून/मुख्यधारा
राजीव गांधी नवोदय विद्यालय राज्य सरकार द्वारा संचालित सी0बी0एस0सी0 मान्यता प्राप्त आवासीय विद्यालय है। जहाँ सदुरवर्ती ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के योग्य छात्र/छात्राओं को नि:शुल्क शिक्षा दी जाती है।
राज्य सरकार के इन विद्यालयों में कक्षा-6 हेतु प्रवेश प्रक्रिया गतिमान है। शैक्षिक सत्र 2022-23 के प्रवेश वर्ष 01 अप्रैल 2022 को अभ्यर्थी की आयु 9 से 13 वर्ष के मध्य तथा अभ्यर्थी को 2021-22 में कक्षा-5 में अध्ययनरत होना चाहिए। प्रवेश परीक्षा की तिथि 20 फरवरी 2022 (रविवार) को प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक सम्पन्न करायी जानी प्रस्तावित है।
योग्य अभ्यर्थी, आवेदन पत्र नजदीकी खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय अथवा राजीव गांधी नवोदय विद्यालय ननूरखेड़ा, देहरादून से प्राप्त कर सकते हैं। अभ्यर्थी द्वारा अपने विद्यालय में आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2021 है।
अधिक जानकारी के लिए डा0 सुनीता भट्ट, प्राचार्य, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, ननूरखेड़ा, देहरादून का सम्पर्क सूूत्र : 7088709990