एम्बेलिश मिसेज इंडिया सीजन-3 के फर्स्ट लुक में 22 महिलाओं ने दिया इंट्रो
देहरादून/मुख्यधारा
मंगलवार को बल्लूपुर चौक स्थित ताशी गैस्ट्रोपब में एम्बेलिश मिसेज इंडिया सीजन-3 के मीडिया इंटरेक्शन और फर्स्ट लुक का आयोजन किया गया। इस आयोजन में देशभर के विभिन्न राज्यों से आई करीब 22 महिलाओं ने मंच पर कैटवॉक करते हुए अपना परिचय दिया।
इस प्रतियोगिता को लेकर प्रतिभागियों में गजब का उत्साह देखने को मिला। आयोजक ख्याति शर्मा ने जानकारी दी कि यह प्रतियोगिता तीन श्रेणियों में आयोजित की जा रही है।
यह भी पढ़ें : स्वास्थ्य विभाग को मिले 40 और नर्सिंग अधिकारी
सिल्वर कैटेगरी में 18 से 35 आयु वर्ग, गोल्ड कैटेगरी में 35 से 50 आयु वर्ग और प्लेटिनम कैटेगरी में 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की महिलाएं हिस्सा ले रही है। ख्याति शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य महिलाओं को उनके सपनों को साकार करने और आत्मनिर्भर बनने के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करना है।
उन्होंने यह भी बताया कि इस प्लेटफॉर्म ने कई महिलाओं को नई पहचान और आत्मविश्वास दिया है।कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ अपने फर्स्ट लुक में भाग लिया।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा, विभिन्न कॉन्टेस्ट भी आयोजित किए जाएंगे, जिनके विजेताओं की घोषणा ग्रैंड फिनाले के दिन की जाएगी।
इस आयोजन में जजेज के रूप में राखी रौतेला, दीप्ति पंत, स्वाति चौहान और चारु धवन मौजूद रहीं। इनकी उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा को और बढ़ा दिया।