मुख्यधारा ब्यूरो
देहरादून। सरकार ने प्रदेश में सरकारी कार्यालयों को यथावत आगामी तीन मई तक बंद रखने का फैसला लिया है। आवश्यक सेवा से संबंधित विभागों के कार्यालय भी पूर्व व्यवस्था के अनुसार कार्य करते रहेंगे।
मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने रविवार को सरकारी कार्यालय खोलने के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए। आदेश के अनुसार विगत 18 मार्च को जारी व्यवस्था को ही यथावत रखा गया है।
सभी विभागीय प्रमुखों को जारी आदेश के अनुसार आवश्यक सेवा से संबंधित विभाग यथा-स्वास्थ्य, पुलिस, परिवहन, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, विद्युत, पेयजल, सफाई व्यवस्था इत्यादि को छोड़कर सभी विभागों में 18 मई को दी गई व्यवस्था बरकरार रहेगी। कार्य हित में किसी कार्मिक को कार्यालय बुलाया जा सकेगा। शेष कार्मिकों को घर से ही कार्य करने की अनुमति दी जाएगी। कोरोना से रोकथाम के दृष्टिगत सरकार ने प्रदेश में लाकडाउन को आगामी तीन मई तक विस्तारित किया है। उम्मीद की जा रही थी कि 20 मई से कुछ कार्यालय खुलेंगे और कुछ क्षेत्रों को राहत दी जाएगी। प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित लोगों तथा संदिग्ध लोगों की संख्या बढऩे से सरकार ने पूर्व व्यवस्था को यथावत रखने का फैसला लिया है।