मुख्यधारा डेस्क
रविवार को मिस्र की राजधानी काहिरा के चर्चे में आग (church fire) लगने से 41 लोगों की मौत हो गई है। और 14 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
यह आग इम्बाबा की घनी आबादी वाले इलाके में बनी अबू सेफीन चर्च में लगी। आग (church fire) में दो अधिकारी और नागरिक सुरक्षा बलों के 3 सदस्य भी घायल हो गए। आग लगने के कारणों का तत्काल पता नहीं चल पाया है।
पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच में बिजली के शार्ट-सर्किट को आग (church fire) लगने का कारण माना जा रहा है। बयान में कहा गया है कि आग रविवार सुबह उस समय लगी जब सभा चल रही थी।
आग को बुझाने के लिए पंद्रह अग्निशमन गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया है जबकि एम्बुलेंस के जरिए घायलों को पास के अस्पतालों में पहुंचाया गया। दमकल अधिकारियों ने बाद में कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है।