Header banner

तेजी से फैल रही महामारी : देशभर में 24 घंटे में 797 लोग कोरोना (corona) पॉजिटिव, 5 की मौत, सात महीनों बाद इतने मामले हुए दर्ज

admin
h 1 15

तेजी से फैल रही महामारी : देशभर में 24 घंटे में 797 लोग कोरोना (corona) पॉजिटिव, 5 की मौत, सात महीनों बाद इतने मामले हुए दर्ज

मुख्यधारा डेस्क

पूरे उत्तर भारत में इस समय ठंड का प्रकोप जारी है। वहीं दूसरी ओर नया साल भी दस्तक देने के लिए तैयार है। इस बीच कोरोना महामारी एक बार फिर देश में तेजी से पांव पसार रही है। कोरोना के नए JN.1 वैरिएंट चिंता बढ़ा रहा है। इस नए वैरिएंट के संक्रमित मरीजों की संख्या 145 हो गई है। वहीं देशभर में 24 घंटे में 797 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, 798 मरीज ठीक हुए और 5 की मौत हुई है। 7 महीने बाद कोरोना के इतने मामले दर्ज हुए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 797 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो 225 दिनों में सबसे अधिक है। इससे पहले 19 मई को देश में कोरोना के 865 नए केस मिले थे। फिलहाल देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 4,091 है।

यह भी पढें : अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttarakhand Subordinate Services Selection Commission) द्वारा 31 दिसंबर को विभिन्न पदों के लिए आयोजित होगी परीक्षा

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह 8 बजे अपडेट किए गए डेटा के अनुसार, 24 घंटे में कोविड के कारण पांच नई मौतें हुईं हैं। इनमें से दो केरल से और एक-एक महाराष्ट्र, पुडुचेरी और तमिलनाडु से हैं।

कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 से पीड़ित मरीज में उसे बुखार, ठंड लगना, खांसी, सांस लेने में तकलीफ, सांस लेने में कठिनाई, थकान, मांसपेशियों में दर्द, सिरदर्द, स्वाद या गंध की हानि, गले में खराश, भीड़, नाक बहना, मतली, उल्टी और दस्त जैसे लक्षण दिखते हैं। हालांकि कई मामलों में लक्ष्ण मरीज की इम्यूनिटी पर निर्भर करता है।

यह भी पढें : सेहत का ‘खजाना’ है भंगजीरा (Bhangjeera)

नए वैरिएंट में देखा जा रहा है कि इससे पीड़ित मरीज के ठीक होने के बाद भी उसमें लक्षण बने रहते हैं। इननमें सिरदर्द, थकान, सांस फूलना आदि शामिल हैं। डॉक्टरों का कहना है कि ये लक्षण ठीक होने के कम से कम 4 से 6 हफ्ते तक भी रह सकते हैं।

कोरोना के नए वैरिएंट के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली के अस्पतालों में बेड रिजर्व रखे जा रहे हैं। एम्स के बाद अब सफदरजंग अस्पताल ने भी गुरुवार को 50 बेड रिजर्व रखने का फैसला किया है। अस्पताल की तरफ से बताया गया कि 50 बेड के अलावा 9 ICU बेड भी रिजर्व रखे गए हैं। साथ ही ऑक्सीजन, PPE किट और कोविड टेस्टिंग किट भी एक्सिस में मंगवा ली है।

यह भी पढें : Holidays calendar for 2024 : उत्तराखंड की धामी सरकार ने 2024 की छुट्टियों का कैलेंडर किया जारी

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार कोरोना का नया JN.1 वैरिएंट अब तक 41 देशों में फैल चुका है। फ्रांस, अमेरिका, ब्रिटेन, सिंगापुर, कनाडा और स्वीडन में JN.1 के मामले सबसे ज्यादा हैं।

Next Post

प्रदेश में अलाव और रैन बसेरों की समुचित व्यवस्था करने के मंत्री अग्रवाल(agarwal)ने दिए निर्देश

प्रदेश में अलाव और रैन बसेरों की समुचित व्यवस्था करने के मंत्री अग्रवाल(agarwal)ने दिए निर्देश देहरादून/मुख्यधारा शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने देहरादून नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत निराश्रित लोगों के लिए रैन बसेरा तथा नगर क्षेत्र में अलाव […]
d 1 30

यह भी पढ़े