केदारनाथ वन्य जीव प्रभाव की टीम ने रुद्रनाथ ट्रैक (Rudranath track) पर खाई में गिरे पर्यटक का किया सफल रेस्क्यू, एयरलिफ्ट कर देहरादून भेजा
रुद्रनाथ/मुख्यधारा
वनों एवं वन्य जीव जंतुओं की बेहतर ढंग से देखभाल करने के साथ-साथ केदारनाथ वन्य जीव प्रभाव की वन कर्मियों की टीम पर्यटकों के लिए भी मसीहा बनकर खड़ी हो जाती है। गत दिवस ऐसे ही एक पर्यटक के लिए वन प्रभाग की टीम किसी वरदान से कम नहीं थी, जब उन्होंने खाई में गिरे पर्यटक का सफल रेस्क्यू करने में सफलता पाई।
बताते चलें कि सोमवार 12.08.2024 को अंकित शर्मा, शिवम गुप्ता वह मनीष जो कि उत्तर प्रदेश के फरीदाबाद से हैं, श्री रुद्रनाथ यात्रा पर थे। रुद्रनाथ यात्रा मार्ग पर सागर से 15 किलोमीटर की दूरी पर देवदर्शनी के समीप अंकित शर्मा का पैर मुड़ गया और वह 30 मीटर नीचे खाई में गिर गया। सूचना पाते ही तत्काल केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग की टीम मौके पर पहुंची और उक्त पर्यटक का सफल रेस्क्यू किया गया।
आज 13.8.2024 को अंकित शर्मा को हेली की मदद से उपचार हेतु देहरादून भेजा भेज दिया गया है। इस बेहतरीन कार्य के लिए केदारनाथ वन्य जीव प्रभाव के कर्मियों की क्षेत्र में खूब सराहना हो रही है।