Header banner

जम्मू कश्मीर के लेह में शहीद जवान बसुदेव सिंह परोडा के आवास पहुंचकर मंत्री जोशी ने जताई शोक संवेदना

admin
bhat

जम्मू कश्मीर के लेह में शहीद जवान बसुदेव सिंह परोडा के आवास पहुंचकर मंत्री जोशी ने जताई शोक संवेदना

शहीद के गाँव परिजनों से मिलने पहुँचे सैनिक कल्याण गणेश जोशी ने परिजनों को बंधाया ढांढस, हर संभव मदद का दिया भरोसा।

गैरसैंण/मुख्यधारा

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने गुरुवार को भराड़ीसैंण से गैरसैंण के सारकोट गांव पहुंचे, जहां सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने जम्मू कश्मीर के लेह में सैन्य युद्धाभ्यास के दौरान शहीद जवान बसुदेव सिंह परोडा के पैतृक आवास पहुंचकर शहीद के परिवाजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान उन्होंने परिवारजनों को केंद्र एवं राज्य सरकार की तरफ से हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया।

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने भराडीसैण विधानसभा से सारकोट गाँव को जाने वाली सड़क का नाम शहीद बसुदेव सिंह के नाम पर रखने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया। साथ ही शहीद की पत्नी को भी सरकारी नौकरी देने की भी बात कही। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा क्षेत्रीय समस्याओं के संबंध में मंत्री गणेश जोशी को ज्ञापन भी सौंपा।

यह भी पढ़ें : राज्यसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने जारी की 9 उम्मीदवारों की लिस्ट, पार्टी ने इन चेहरों पर लगाया दांव, जानिए किसको मिला टिकट

गौरतलब है, कि 30 साल के हवलदार बसुदेव सिंह 16 अगस्त को लद्दाख क्षेत्र में सैन्य युद्धाभ्यास के दौरान शहीद हो गए थे। एक महत्वपूर्ण एक्सरसाइज क्लोजिंग के दौरान हुए धमाके से गिरे शेल्टर की चपेट में आने से शहीद हुए बसुदेव सिंह चमोली में गैरसैंण के सारकोट गांव के रहने वाले थे। बसुदेव सिंह साल 2010 में भारतीय सेना में शामिल हुए थे। वो इन दिनों लेह में इंडियन आर्मी की बंगाल इंजीनियरिंग की 55 रेजिमेंट में तैनात थे।

इस अवसर पर शहीद की माता महेश्वरी देवी, भाई जगदीश, सतीश, बहन वैसाखी देवी सहित अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : अच्छी खबर: नायब तहसीलदार समेत इन पदों पर होगी भर्ती (Recruitment), धामी सरकार ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को भेजा प्रस्ताव

Next Post

SGRR Medical College: एसजीआरआर मेडिकल काॅलेज में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित 

एसजीआरआर मेडिकल काॅलेज (SGRR Medical College) में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित विशेषज्ञों ने मरीजों के प्रति व्यवहार, ड्यूटी एवम् दायित्वों के सम्बन्ध में साझा की जानकारियां डाॅक्टरी पेशे से जुड़ी सहमति और व्यावसायिक गोपनीयता पर प्रकाश डाला एथिक्स एण्ड गुड […]
IMG 20240822 WA0067

यह भी पढ़े