Header banner

वृक्षमित्र डा. सोनी ने ग्रामीणों के साथ पलेड गांव के नागराजा मन्दिर में रोपे रुद्राक्ष के पौधे

admin
t 2

वृक्षमित्र डा. सोनी ने ग्रामीणों के साथ पलेड गांव के नागराजा मन्दिर में रोपे रुद्राक्ष के पौधे

देहरादून/मुख्यधारा

रायपुर का दूरस्थ गांव पलेड में जन्माष्टमी के पर्व पर वृक्षमित्र डॉ. त्रिलोक चंद्र सोनी ने ग्रामीणों के साथ नागराजा मंदिर परिसर में रुद्राक्ष के देववृक्षों का रोपण किया।

t 1 3

बताते चलें कि डॉ. सोनी हर पर्व पर पौधारोपण का कार्य करते हैं। इस समय उन्होंने दूरस्थ गांव पलेड को चुना, वर्षात के कारण वहां जाना सम्भव नहीं था।

यह भी पढ़ें : Janmashtami: श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के रंग में रंगी कान्हानगरी, जन्मभूमि में की गई विशेष पूजा-आरती, द्वारका में भी धूम

डॉ. सोनी कहते हैं कि सौडा सरोली से पलेड तक जगह जगह सड़क पर मलवा गिरा हैं, जहां जाना सम्भव नही हैं, लेकिन प्रकृति देवता की इच्छा थी कि मैं वहां जाकर देववृक्ष लगाऊं, वह कार्य मैं करके आया।

जगदीश ग्रामीण ने कहा कि वृक्षमित्र डॉ. सोनी का पेड़ों के प्रति यह एक जुनून हैं। वर्षात के कारण जहां सड़कें टूटी हैं, ऐसे विकट रास्तों से वे मंदिर में सिर्फ पौधा लगाने आये, इन्हें कहते हैं प्रकृति का सच्चा सेवक। जान की परवाह न करते हुए वे पौधारोपण के लिए यहां आये।

पौधारोपण के दौरान अवतार सिंह मनवाल, आनन्द सिंह मनवाल, कृष्णा देवी आदि ग्रामीण थे।

यह भी पढ़ें : आपदा के मुद्दे पर सदन में बोलने का अवसर न मिलने पर विपक्षी विधायक हरीश धामी ने जताई विपक्ष के प्रति नाराजगी, मुख्यमंत्री से की मुलाकात

Next Post

श्री बदरीनाथ धाम में धूमधाम से मनायी जा रही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

श्री बदरीनाथ धाम में धूमधाम से मनायी जा रही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी श्री बदरीनाथ मंदिर परिसर को भब्य रूप से सजाया गया है। श्री केदारनाथ धाम सहित श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ, श्री त्रियुगीनारायण मंदिर,श्री गोपाल जी मंदिर नंदप्रयाग में भी जन्माष्टमी […]
b 1 8

यह भी पढ़े