ग्राफिक एरा अस्पताल में विशेषज्ञों ने बिना सर्जरी किया बच्चों का उपचार

admin
g 1 17

ग्राफिक एरा अस्पताल में विशेषज्ञों ने बिना सर्जरी किया बच्चों का उपचार

देहरादून/मुख्यधारा

ग्राफिक एरा अस्पताल के चिकित्सकों ने नयी तकनीक से दिल की बिमारी से जूझ रहे बच्चों का उपचार करने में सफलता प्राप्त की है। चिकित्सकों ने यह उपचार बिना सर्जरी के किए हैं।

ग्राफिक एरा अस्पताल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर में निशुल्क परामर्श के बाद 20 बच्चों को उपचार के लिए चुना गया। ग्राफिक एरा अस्पताल के विशेषज्ञों ने इन बच्चों के दिल के छेद का आपरेशन बिना सर्जरी के सफलतापूर्वक किया। 6 से 17 वर्ष के बच्चों के यह आपरेशन 29 व 30 अगस्त को ग्राफिक एरा अस्पताल में किए गए।

यह भी पढ़ें : जिलाधिकारी ने वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री घोषणाओं की विभागवार प्रगति समीक्षा की

इस अवसर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में देशभर से आए विशेषज्ञों ने बच्चों के हृर्दय रोग के लिए नयी तकनीकें, उपचार और जटिल मामलों से निपटने के उपायों पर विस्तार से जानकारी साझा की। कार्यशाला में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश, हरियाणा, आदि के विशेषज्ञ शामिल हुए।

कार्यशाला में मेडिकल डायरेक्टर डॉ. पुनीत त्यागी, बाल हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. के. एल. उमामहेश्वर, डिपार्टमेंट ऑफ़ कार्डियोलॉजी के डॉ. राज प्रताप सिंह, डॉ. हिमांशु राणा और डॉ. एस. पी. गौतम भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री ने जनपद पिथौरागढ़ की चार आन्तरिक सम्पर्क मार्गों के निर्माण को प्रदान की 1.16 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति

Next Post

ग्राफिक एरा के लखवीर का नेशनल पावरलिफ्टिंग में चयन

ग्राफिक एरा के लखवीर का नेशनल पावरलिफ्टिंग में चयन देहरादून/मुख्यधारा ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के छात्र लखवीर सिंह का चयन नेशनल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ है। 17 वर्षीय लखवीर ग्राफिक एरा में मैकेनिकल इंजीनियरिंग का छात्र हैं। उसने 24 […]
gr

यह भी पढ़े