शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉ. राजकुमारी चौहान और डॉ. सत्येंद्र शर्मा सम्मानित

admin
v

शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉ. राजकुमारी चौहान और डॉ. सत्येंद्र शर्मा सम्मानित

विकासनगर/मुख्यधारा

साहित्य एवं सामाजिक संस्था उदगार के 30वें स्थापना दिवस के अवसर पर हिंदी भवन में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए वीर शहीद केसरी चंद राजकीय महाविद्यालय डाकपत्थर में राजनीतिक विभाग अध्यक्ष डॉ राजकुमारी चौहान एवम एनआईवीएच देहरादून के वरिष्ठ शिक्षाविद डॉ सत्येंद्र शर्मा ‘तरंग’ को सम्मानित किया गया।

v 1

देहरादून हिंदी भवन में हुए कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे वरिष्ठ साहित्यकार असीम शुक्ल ने कहा है कि उद्गार साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था ने विगत 30 वर्षों में अनेक साहित्यकारों के प्रोत्साहन के लिए कार्य किया है। उन्होंने कहा है कि साहित्य सृजन समाज की आवश्यकता है और यह प्रक्रिया निरंतर चलती रहनी चाहिए। उन्होंने उदगार साहित्यिक संस्था द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की।

यह भी पढ़ें : अतिथि शिक्षिकाओं को प्रसूती/मातृत्व अवकाश की सुविधा सीएम धामी ने महिला कल्याण एवं शिक्षिकाओं के व्यापक हित में बताया

इस मौके पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले दो शिक्षाविदों को सम्मानित किया गया जिसमें वीर शहीद केसरी चंद राजकीय महाविद्यालय में राजनीतिक विज्ञान की विभाग अध्यक्ष डॉ राजकुमारी चौहान और एनआईविएच में वरिष्ठ शिक्षाविद डॉ सत्येंद्र शर्मा ‘तरंग’ को वरिष्ठ साहित्यकारों ने सम्मानित किया।

‌ ‌ इस मौके पर उदगार संस्था के अध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार शिवमोहन सिंह, सचिव पवन कुमार शर्मा, डॉ राम विनय सिंह, डोली डबराल, अमर खरबंदा, शादाब अली, प्रेमलता, डॉ छमा कौशिक, संजय प्रधान, पवन कुमार सूरज, नरेंद्र दीक्षित, सविता बिष्ट आदि सहित अनेक साहित्यकार उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : Eco Tourism: धनोल्टी क्षेत्र में पारिस्थितिकी और ईको टूरिज्म के विकास के लिए NMCGWII परामर्श कार्यशाला आयोजित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव की रणनीति और संगठनात्मक विषयों पर हुई विस्तार से चर्चा

केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव की रणनीति और संगठनात्मक विषयों पर हुई विस्तार से चर्चा रुद्रप्रयाग के सतेराखाल मंडल के दुर्गाधार में आयोजित संगठनात्मक बैठक में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया संबोधित देहरादून/मुख्यधारा कैबिनेट मंत्री गणेश […]
j 1 4

यह भी पढ़े