देश टॉप की आईआईटी छात्र-छात्राओं को मात्र 500 रुपए फीस में दे रही पढ़ने का मौका, 4 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख
मुख्यधारा डेस्क
देश की टॉप आईआईटी संस्थान मद्रास में छात्र-छात्राओं के लिए कम फीस पर पढ़ने के लिए सुनहरा मौका है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) मद्रास ने दो ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्रोग्राम्स शुरू किए हैं।
500 रुपए की फीस के साथ यह प्रोग्राम स्कूल के स्टूडेंट्स के लिए हैं। 8 हफ्तों के इस सर्टिफिकेशन कोर्स में 11वीं और 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स को इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम, डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बारे में पढ़ाया जाएगा।
पार्टनर स्कूलों के स्टूडेंट्स अपनी स्कूल अथॉरिटी से कंसल्ट करके कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं। स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट school-connect.study.iitm.ac.in पर जाकर पार्टनर स्कूलों की लिस्ट देख सकते हैं। कोर्स पूरा होने पर, IIT मद्रास पात्र छात्रों को प्रमाणपत्र प्रदान करेगा।
यह भी पढ़ें : Accident: उत्तरकाशी के इस क्षेत्र में मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 11 शिक्षक/कर्मी घायल
संस्थान ने कहा कि अब तक 50 स्कूल इसके लिए IITM के साथ साझेदारी कर चुके हैं और पिछले बैच से 11,000 से अधिक छात्र लाभान्वित हुए हैं। इन इंट्रोडेक्ट्री लेवल के कार्यक्रमों का अगला बैच 21 अक्टूबर, 2024 से शुरू होगा।
इस बैच के लिए रजिस्ट्रेशन 16 सितंबर से शुरू हो चुके हैं और 4 अक्टूबर को समाप्त होंगे। इस कार्यक्रम की मुख्य विशेषताओं में रिकॉर्ड किए गए व्याख्यान वीडियो, व्यावहारिक प्रशिक्षण, लाइव इंटरैक्शन, असाइनमेंट और प्रमाणन के लिए कंप्यूटर-आधारित वैल्यूएशन शामिल हैं। कोर्स में रिकॉर्ड किए गए लेक्चर वीडियो शामिल हैं, जिनमें से हर एक वीडियो की ड्यूरेशन 30 मिनट है। वीडियो हर सोमवार को अपलोड किए जाएंगे, जिनकी टोटल वीकली कंटेंट की ड्यूरेशन 1 घंटा होगी।
स्टूडेंट्स हफ्ते के दौरान कभी भी रिकॉर्ड किए गए वीडियो देख सकते हैं। हर महीने एक बार वीकेंड पर लाइव इंटरैक्टिव सेशन आयोजित किए जाएंगे। ऑनलाइन असाइनमेंट हर 2 हफ्तों में दिए जाएंगे, सब्मिट करने की लास्ट डेट 2 हफ्ते होगी। डेटा साइंस और AI के लिए 11वीं क्लास में किसी भी स्ट्रीम के छात्र पात्र हैं और इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम के लिए 11वीं में मैथ्स और फिजिक्स पढ़ने वाले स्टू़डेंट्स एलिजिबल है।