मुख्य सचिव राधा रतूड़ी (Radha Raturi) को 31 मार्च 2025 तक के लिए मिला सेवा विस्तार
देहरादून/मुख्यधारा
भारतीय प्रशासनिक सेवा की 1988 बैच की अधिकारी राधा रतूड़ी (Radha Raturi) का मुख्य सचिव पद पर कार्यकाल छह माह के लिए और बढ़ा दिया गया है।
भारत सरकार के कार्मिक एवं पेंशन मंत्रालय के अनु सचिव भूपेन्द्र पाल सिंह ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राधा रतूड़ी का कार्यकाल बढ़ाए जाने के संबंध में उत्तराखंड के कार्मिक विभाग के अपर मुख्य सचिव को जानकारी दी है।
राधा रतूड़ी को अखिल भारतीय सेवा (डीसीआरबी) के अन्तर्गत नियम 16 (1) के तहत शिथिलीकरण का लाभ देते हुए दूसरी बार सेवा विस्तार दिया गया है।
इससे पूर्व भी उन्हें विगत अप्रैल से भी छह माह का सेवा विस्तार दिया गया था, जिसकी अवधि आगामी 30 सितंबर को समाप्त हो रही थी।
इससे पूर्व ही राज्य सरकार के अनुरोध पर भारत सरकार ने उन्हें दूसरी बार फिर 31 मार्च 2025 तक के लिए सेवा विस्तार दिया गया है।
पढें आदेश:-