government_banner_ad रायपुर क्षेत्र में मैजिक में दुष्कर्म पीड़िता से मिली महिला आयोग की अध्यक्ष - Mukhyadhara

रायपुर क्षेत्र में मैजिक में दुष्कर्म पीड़िता से मिली महिला आयोग की अध्यक्ष

admin
d 1 20

रायपुर क्षेत्र में मैजिक में दुष्कर्म पीड़िता से मिली महिला आयोग की अध्यक्ष

एसएसपी को निर्देश मामले की हो गंभीरता से जांच, पीड़िता के जल्द से जल्द हो मजिस्ट्रियल बयान

देहरादून/मुख्यधारा

कल देहरादून के रायपुर क्षेत्र में टाटा मैजिक में दुष्कर्म की घटना की जानकारी मिलने पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने संज्ञान लिया है उन्होंने मामले की पीड़िता (उम्र 19 वर्ष) से मुलाकात कर उससे जानकारी ली और चिकित्सकों से पीड़िता के स्वास्थ्य इत्यादि की जानकारी ली।

महिला आयोग की अध्यक्ष ने पीड़िता के परिजनों से भी मिलकर बात की तथा पीड़िता का उपचार कर रहे चिकित्सकों से पीड़िता के स्वास्थ्य की जानकारी ली।चिकित्सकों ने बताया कि पीड़िता का स्वास्थ्य ठीक है। पीड़िता का मेडिकल कर लिया गया है आज उसकी रिपोर्ट आजायेंगी।

घटना की जानकारी मिलने पर महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने एसएसपी देहरादून अजय सिंह से फोन पर वार्ता करते हुए गंभीर जांच के लिए निर्देश दिए है।

यह भी पढ़ें : 9 दिन माता को समर्पित : शारदीय नवरात्रि शुरू, आज घट स्थापना करने के लिए दो शुभ मुहूर्त, पंचमहायोग भी बना, पहले दिन माता शैलपुत्री की होती उपासना

उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि घटना की गम्भीरता से जांच होनी चाहिए, सभी सीसीटीवी फुटेज की छानबीन की जाए तथा मामले में जल्द से जल्द पीड़िता के 164 के मजिस्ट्रियल बयान कराए जाए। घटना की जांच में दोषी पाए जाने वाले के आरोपी के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।

जानकारी देते हुए एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच की जा रही है।

इस दौरान कोरनेशन अस्तपाल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वीएस चौहान, चिकित्सक नीलम जंगपांगी व अन्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : चमोली के कोलपुड़ी गांव निवासी शहीद नारायण सिंह का उनके पैतृक घाट पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

निदेशक माध्यमिक शिक्षा लीलाधर व्यास से वृक्षमित्र डॉ. सोनी ने की मुलाकात

निदेशक माध्यमिक शिक्षा लीलाधर व्यास से वृक्षमित्र डॉ. सोनी ने की मुलाकात देहरादून/मुख्यधारा निदेशक विद्यालयी शिक्षा उत्तराखंड लीलाधर व्यास से वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने मुलाकात की और निदेशक माध्यमिक शिक्षा बनने पर ब्लिडिंग हार्ड का पौधा उपहार में […]
soni

यह भी पढ़े