Header banner

ग्राफिक एरा में पांच दिवसीय कार्यशाला : सोलर फार्मिंग की चुनौतियों पर मंथन

admin
g 1 2

ग्राफिक एरा में पांच दिवसीय कार्यशाला : सोलर फार्मिंग की चुनौतियों पर मंथन

देहरादून/मुख्यधारा

ग्राफिक एरा में आयोजित कार्यशाला में विशेषज्ञों ने सोलर फार्मिंग की चुनौतियों से निपटने के लिए विभिन्न तरीकों पर मंथन किया।

ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में सोलर फार्मिंग को बढ़ावा देने सम्बन्धी नीतियों पर आयोजित पांच दिवसीय कार्यशाला के समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए कुलपति डा. नरपिन्दर सिंह ने कहा कि सोलर फार्मिंग को स्थापित करने की लागत बहुत ज्यादा है। इससे उत्पन्न होने वाली बिजली की अनियमितता, मजबूत संरचना व उसे स्थापित करने के लिए जगह की उपलब्धता और इससे उत्पन्न होने वाला कचरा इसकी मुख्य समस्याएं हैं। उन्होंने इन समस्याओं के निदान के लिए विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों को मिलकर कार्य करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

यह भी पढ़ें : 9 दिन माता को समर्पित : शारदीय नवरात्रि शुरू, आज घट स्थापना करने के लिए दो शुभ मुहूर्त, पंचमहायोग भी बना, पहले दिन माता शैलपुत्री की होती उपासना

कार्यशाला में इण्डियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट , नई दिल्ली के वैज्ञानिक डा. डी. के. सिंह ने सोलर पीवी तकनीक और जीआईजैड, नई दिल्ली के वरिष्ठ एनर्जी स्पेशलिस्ट अभिषेक दलाल ने सोलर वाॅटर पंपिंग पर छात्र-छात्राओं को जानकारी दी। इस दौरान वेस्ट वाॅटर ट्रीटमेण्ट पर प्रेजेन्टेशन के लिए श्वेता को बेस्ट प्रेजेन्टर का पुरूस्कार दिया गया। बेस्ट पोस्टर की श्रेणी में नित्या व अनन्या सामुहिक रूप से प्रथम स्थान पर रहे। कार्यशाला का संचालन डा. भारती शर्मा ने किया।

कार्यशाला का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के ’सेन्टर आफ एक्सिलेन्स फॅार क्लिन एनर्जी’ और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के स्कूल आफ एग्रीकल्चर ने नेशनल इंस्टीट्यूट आफ सोलर एनर्जी, नेशनल सोलर एनर्जी फेडेरेशन आफ इण्डिया और जीआईजैड के सहयोग से किया। कार्यशाला में संयोजक डा. बी. एस. नेगी, आयोजन सचिव डीन (प्रोजेक्ट्स) डा. प्रदीप कुमार शर्मा, विभिन्न विभागों के एचओडी, शिक्षक-शिक्षिकाएं, पीएचडी स्काॅलर और छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : चमोली के कोलपुड़ी गांव निवासी शहीद नारायण सिंह का उनके पैतृक घाट पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार

Next Post

धामी सरकार के तीन साल में बनाई 1481 किमी लंबी ग्रामीण सड़क

धामी सरकार के तीन साल में बनाई 1481 किमी लंबी ग्रामीण सड़क इस अवधि में 519 नई सड़कों और 195 सेतुओं का निर्माण किया गया। देहरादून/ मुख्यधारा  पुष्कर सिंह धामी सरकार के तीन साल बेमिसाल के दौरान पीएमजीएसवाई में उत्तराखण्ड […]
puskar singh dhami 1 1

यह भी पढ़े