एल एंड टी (L&T Company) कंपनी की सराहनीय पहल, गूलर स्थित चमेली प्राथमिक स्कूल को संसाधनों से कर दिया लैस - Mukhyadhara

एल एंड टी (L&T Company) कंपनी की सराहनीय पहल, गूलर स्थित चमेली प्राथमिक स्कूल को संसाधनों से कर दिया लैस

admin
IMG 20230120 WA0021

एल एंड टी (L&T Company) कंपनी की सराहनीय पहल, गूलर स्थित चमेली प्राथमिक स्कूल को संसाधनों से कर दिया लैस

टिहरी/मुख्यधारा

देश की विख्यात कंपनी L&T (Larsen&Toubro) (लार्सेंन एंड टूबरों) भले ही देश के विभिन्न क्षेत्रों मे अपने काम के चलते लोहा मनवाती आ रही हो, लेकिन शैक्षिक क्षेत्र में भी कम्पनी अहम योगदान दे रही है।

इसी कड़ी में आज कम्पनी से जुड़े अधिकारियों ने गूलर स्थित चमेली के सरकारी प्राथमिक स्कूल को संसाधनों से लैस कर दिया है। इसको लेकर विद्यालय प्रबंधन और छात्रों के अभिभावकों ने कंपनी और उससे जुड़े अधिकारियों की जमकर सराहना की है।

यह भो पढें : Weather: उत्तराखंड के जोशीमठ, मसूरी समेत कई जगहों पर भारी बर्फबारी के बाद पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में बढ़ी ठंड

दरअसल, पिछले कुछ वर्षो से शिवपुरी-गूलर मे ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल प्रोजक्ट निर्माण मे अपना अहम रोल निभा रही L&T(Larsen&Toubro) कम्पनी टनल निर्माण के कार्य में गुणवत्ता से जुटी हुई है। जिसका अवलोकन प्रदेश के मुख्यमंत्री भी कर चुके हैं।

परियोजना के आसपास के इलाकों मे स्थित कई स्कूलों मे कम्पनी द्वारा समय समय उपकरण बच्चों की शिक्षा मे उपयोगिता के लिए वितरित किए जा चुके हैं। ऐसे में बच्चों को आधुनिक युग में संसाधनों से वंचित न रहना पड़े, यह कंपनी का उदेश्य भी है।

कुछ दिन पूर्व परियोजना के अधिकारियो ने चमेली के प्राथमिक स्कूल मे विद्यालय प्रबंधन से वार्ता की और कहा कि क़्या कुछ इस विद्यालय में ऐसी व्यवस्था कंपनी द्वारा की जाय की ग्रामीण स्तर पर बच्चों को आधुनिक युग का ज्ञान और शिक्षा मे कोई कमी महसूस न हो, जो ज्ञान शहर के स्कूली बच्चों को स्कूल में मिल जाता है, वह इस विद्यालय मे भी मिले। इसी कड़ी में आज परियोजना अधिकारी अपनी टीम के साथ पहुंचे और विद्यालय प्रबंधन, छात्रों और उनके अभिभावकों के समक्ष कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर, शैक्षिक सामाग्री, फर्नीचर, मैट, वाटर टैंक, आरो, LED, ड्रेस आदि वितरित कर दिए। जिससे विद्यालय प्रबंधन, अभिभावकों ने कम्पनी के इस कार्य की सराहना की है।

परियोजना अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि कम्पनी का ध्येय है कि रूरल इलाकों मे अक्सर संसाधनों की कमी की वजह से बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने मे दिक्क़तों का सामना करना पड़ता है, ऐसे में कम्पनी का उदेश्य है कि ऐसे स्कूलों की मदद की जाय, जहां संसाधनों का अभाव है।

IMG 20230120 WA0020

बता दें बीते कुछ समय से कम्पनी क्षेत्र के स्कूलों मे समय-समय पर जरूरत की सामाग्री उपलब्ध करवा चुकी है।

ग्राम प्रधान मंजू चौहान ने बताया कि परियोजना अधिकारियों की यह सराहनीय पहल है, जो बच्चों के  भविष्य निर्माण करने में सहायता प्रदान करेगी।

इस मौके पर परियोजना प्रबंधक प्रभु कुमार, विश्वमोहन श्रीवास्तव, आलोक पात्रा, नीरज कुमार झा, शंकर कुमार, प्रदीप पुलकित, मुख्य शिक्षा अधिकारी ललित मोहन चमोला, एएन दुबे, प्रिंसिपल मनीष उनियाल एवं बच्चों के अभिभावकों के साथ ग्रामीण उपस्थित रहे।

Next Post

Joshimath Landslide: सीएम धामी की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है जोशीमठ आपदा प्रभावित, ठंड से बचने को पर्याप्त हीटर व ब्लोअर की व्यवस्था

जोशीमठ भूधंसाव (Joshimath Landslide): सीएम धामी की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है जोशीमठ आपदा प्रभावित, ठंड से बचने को पर्याप्त हीटर व ब्लोअर की व्यवस्था प्रभावितों के रहने-खाने एवं ठंड से बचाव हेतु पर्याप्त संख्या में कई गई है हीटर […]
images 7

यह भी पढ़े