Corona उत्तराखंड : आज फिर 1043 पॉजिटिव और 15 लोगों की मौत। 1037 हुए स्वस्थ। घबराएं नहीं जागरूकता ही बचाव - Mukhyadhara

Corona उत्तराखंड : आज फिर 1043 पॉजिटिव और 15 लोगों की मौत। 1037 हुए स्वस्थ। घबराएं नहीं जागरूकता ही बचाव

admin
Covid 19

देहरादून। कोरोना की रफ्तार उत्तराखंड में रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। यही नहीं बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। यूं तो चार अति संवेदनशील जिले देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर एवं नैनीताल में पूर्व से ही सर्वाधिक संक्रमित सामने आ रहे हैं, लेकिन अब अन्य जनपदों में भी तेजी से कोरोना पांव पसार रहा है।

हालांकि स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डॉ. अमिता उप्रेती बीमारी से बिल्कुल भी न घबराने की अपील कर रही है और उनका कहना है कि प्रदेश में सब कुछ नियंत्रण में है। बावजूद इसके जो आंकड़े प्रतिदिन हेल्थ बुलेटिन में सामने आ रहे हैं, वह कुछ और ही बयां कर रहे हैं।

उत्तराखंड में अब तक का एक दिन में सर्वाधिक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब 1635 हो गया है,  जो कि गत दिवस रविवार को आया था। इसी कड़ी में आज सोमवार को प्रदेशभर से 1043 नए मरीज सामने आए हैं। यही नहीं आज 15 और मरीजों की मौत हुई है। इसके बाद अब एक्टिव मरीजों की संख्या 10374 पहुंच गई है।

आज यहां से इतने मरीज 

देहरादून जिले से आज 385 मरीज सामने आए हैं। हरिद्वार जिले से 224 लोग पॉजिटिव पाए गए। उधम सिंह नगर जिले से 214 नए मरीज आए हैं, जबकि नैनीताल से आज 462 कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

इसके अलावा अल्मोड़ा जनपद से 7 मरीज, बागेश्वर से 3, चमोली से 36, चंपावत 20, पौड़ी गढ़वाल से 23, पिथौरागढ़ से 19, रुद्रप्रयाग से 5, टिहरी गढ़वाल से 24 और उत्तरकाशी जिले से 37 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं।

20200914 194426 1

आज शाम को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज 8574 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 1043 लोग पॉजिटिव पाए गए। आज हॉस्पिटल से 1037 मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं, जबकि जांच के लिए आज 7377 सैंपल भेजे गए।

इस प्रकार अब उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 33016 पहुंच गया है, जबकि इनमें से 22077 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। अब तक 429 मरीजों की मौत हो चुकी है और 136 मरीज राज्य से बाहर माइग्रेट कर चुके हैं। प्रदेश में मरीजों की रिकवरी दर 66.87% है।

यह भी पढ़ें  : स्कूल फीस मामला : इस स्कूल ने फीस जमा न करने पर रोका बच्चों का रिजल्ट। अभिभावकों में आक्रोश

Next Post

आनलाइन वेबीनार के माध्यम से विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग 15 सितम्बर 2020 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रुद्रप्रयाग की ओर से राजकीय महाविद्यालय, रुद्रप्रयाग के छात्र-छात्राओं को आनलाइन वेबीनार के माध्यम से विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता सचिव/सिविल जज (सी0डि0) जिला विधिक […]
IMG 20200915 WA0007

यह भी पढ़े