अच्छी खबर: बेटियों के जन्म की तरह अब बेटों के जन्म पर भी मिलेगी महालक्ष्मी किट(Mahalaxmi Kit), जल्द शुरू की जाएगी योजना: रेखा आर्या - Mukhyadhara

अच्छी खबर: बेटियों के जन्म की तरह अब बेटों के जन्म पर भी मिलेगी महालक्ष्मी किट(Mahalaxmi Kit), जल्द शुरू की जाएगी योजना: रेखा आर्या

admin
r 1 5

अच्छी खबर: बेटियों के जन्म की तरह अब बेटों के जन्म पर भी मिलेगी महालक्ष्मी किट(Mahalaxmi Kit), जल्द शुरू की जाएगी योजना: रेखा आर्या

  • बेटी के जन्म को सकारात्मक बनाने के लिए शुरू की गई है महालक्ष्मी किट-रेखा आर्या
  • महिला बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने पोषण माह के तहत वितरित कीं महालक्ष्मी किट,गर्भवती महिलाओं की कराई गोद भराई

देहरादून/मुख्यधारा

आज प्रदेश की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने ऑफिसर्स क्लब,यमुना कॉलोनी,देहरादून में राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किया जहां कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस दौरान मंत्री रेखा आर्या ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कराई और कुपोषित महिलाओं को पोषण किट का वितरण किया।साथ ही लाभान्वित महिलाओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट भी वितरित किए।

r 2 3

विभागीय मंत्री ने कहा कि गर्भवती महिलाओं को सहयोग देने व बेटी के जन्म को सकारात्मक बनाने के लिए महालक्ष्मी किट शुरू की गई है।बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के समान महालक्ष्मी किट व नंदा गौरा योजना लिंग अनुपात बेटियों/ महिलाओं के हित में करने का प्रयास है।कहा कि मुझे यह बताते हुए भी बेहद खुशी है कि आने वाले समय मे हम महालक्ष्मी किट जो कि बेटी होने पर दी जाती है इसे बेटा होने पर भी महिला को दिया जाएगा जो कि जल्द शुरू की जाएगी।

यह भी पढें : हिमालय की किस्मत में लिखा है भूकंप (Earthquake) का खतरा

साथ ही कहा कि इस वर्ष का राष्ट्रीय पोषण माह का विषय ‘सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत’ है। उन्होंने कहा कि पोषण माह के तहत स्तनपान, पूरक आहार, स्वस्थ बालक स्पर्धा, पोषण भी पढ़ाई भी, मेरा माटी मेरा देश, मिशन लाइफ माध्यम से पोषण में सुधार, आयुर्वेद के माध्यम से स्वस्थ जीवन इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।उन्होंने कहा कि प्रदेश के आंगनवाड़ी केन्द्रों में भी सामुदायिक आधारित गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।इन गतिविधियों में गोद भराई तथा अन्न्प्राशन इत्यादि आयोजित की जा रही है जिसके तहत राष्ट्रीय पोषण माह में आगंनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पोषण अभियान भी चलाया जाएगा।

यह भी पढें :डेटॉल हाइजीन ओलंपियाड परीक्षा (Dettol Hygiene Olympiad Exam) के दूसरे संस्करण में ऊधमसिंहनगर के सरकारी स्कूलों में 70 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने लिया भाग

मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कुपोषित बच्चों की पहचान करना है और अगर कोई कुपोषण के दायरे में है तो उनके अभिभावकों को उचित आहार के बारे में जागरूक किया जाना है, ताकि सभी बच्चे कुपोषण के दायरे से बाहर आ सके। इसके साथ-साथ आंगनबाड़ी बहने घर घर जाकर भी सभी लोगों को कुपोषण से बचने के उपाय के बारे में जागरूक कर रही है। बताया कि यह पोषण माह एक अक्तूबर तक जारी रहेगा, जिसके तहत विभिन्न क्रिया कलाप चलाए जाएंगे।

यह भी पढें :पहाड़ की स्वरागिनी उप्रेती सिस्टर (Upreti Sisters)

इस अवसर पर निदेशक प्रशांत आर्य ,उपनिदेशक विक्रम सिंह ,मुख्य परिवीक्षा अधिकारी  मोहित चौधरी ,डीपीओ जितेंद्र कुमार,सीडीपीओ मुख्यालय तरुणा चमोला ,पार्षद सुमित्रा ध्यानी सहित विभागीय अधिकारीगण और लाभान्वित महिलाएं उपस्थित रहीं।

Next Post

उत्तराखंड के लिए वरदान साबित होगा दिल्ली-देहरादून इकोनामिक कॉरिडोर(Delhi-Dehradun Economic Corridor): महाराज

उत्तराखंड के लिए वरदान साबित होगा दिल्ली-देहरादून इकोनामिक कॉरिडोर(Delhi-Dehradun Economic Corridor): महाराज लोनिवि मंत्री ने पैदल चलकर किया टनल का निरीक्षण, कहा तेजी हो रहा है काम देहरादून/मुख्यधारा प्रदेश के लोक निर्माण, पर्यटन, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण, संस्कृति, धर्मस्व एवं जलागम, […]
s 1 4

यह भी पढ़े