government_banner_ad एसजीआरआरयू में नवरंग डांडिया 2.0 की धूम - Mukhyadhara

एसजीआरआरयू में नवरंग डांडिया 2.0 की धूम

admin
Screenshot 20241011 100430 Gallery
  • माॅ दुर्गा के गुणगान से हुआ नवरंग डांडिया का आगाज़
  • गरबा, डांडिया व पहाड़ी मंडाण की मधुर धुनों से यादगार बना नवरंग डांडिया
  • बंगाली, गुजराती व नवरात्री व्यंजन के साथ पहाड़ी व्यंजन भी बने कार्यक्रम का आकर्षण

देहरादून/मुख्यधारा

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में गुरुवार को नवरंग डांडिया 2.0 की धूम रही। छात्र-छात्राओं ने नवरात्र की पावन बेला पर माता रानी के विभिन्न स्वरूपों का गुणगान किया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं व फैकल्टी सदस्यों ने गरबा व डांडिया नृत्य का जमकर लुत्फ उठाया। तेज रोशनी से नहाए जगमग पंडाल में एक ओर गरबा नृत्य तो दूसरी ओर पंजाबी, गुजराती बंगाली सहित पहाड़ी पकवान दर्शकों के लिए आकर्षण का विशेष केन्द्र रहे।

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने सभी प्रदेशवासियों व देशवासियों को शारदीय नवरात्र की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। गुरुवार शाम को श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के खेल मैदान पर नवरंग डांडिया 2.0 का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ यशबीर दिवान, विश्वविद्यालय की प्रति कुलपति डाॅ कुमुद सकलानी और कुलसचिव डाॅ अजय कुमार खण्डूड़ी ने संयुक्त रूप दीप प्रज्जवलन कर किया।

यह भी पढ़ें : नहीं रहे Ratan Tata : रतन टाटा का पूरा जीवन सादगी भरा रहा, उद्योग जगत में शोक की लहर, राष्ट्रपति, पीएम समेत तमाम नेताओं ने जताया शोक

एसजीआरआर विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ यशबीर दिवान ने इस अवसर पर कहा कि नवरंग डांडिया एसजीआरआर विश्वविद्यालय के प्रांगण में भक्ति, उत्साह एवम् उल्लास लेकर आया है। उन्होंने नवरंग डांडिया के आयोजन की सभी टीमों को बधाई दी। विश्वविद्यालय के स्टूडेंट काउंसिल की ओर से आयोजित नरंग डांडिया 2.0 का शुभारंभ गणेश वंदना व दुर्गा पूजा के साथ हुआ।
स्कूल आॅफ ह्युमैनिटीज़ के रश्मी एण्ड ग्रुप ने धनुची नृत्य से माहौल को भक्तिमय बना दिया।

IMG 20241010 WA0106

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : देहरादून शहर के इन 6 व्यस्ततम चौराहों पर धरना-प्रदर्शन, जुलूस, शोभायात्रा, रैली आदि पर प्रतिबंध

धनुची नृत्य दुर्गा पूजा का एक अहम हिस्सा है। यह एक पारंपरिक बंगाली नृत्य है और इसे शक्ति नृत्य भी कहा जाता है। स्कूल आॅफ मैनेजमेंट एण्ड कामर्स स्टडीज़ के स्नेहा यादव एण्ड ग्रुप ने गरबा नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। स्कूल आॅफ एजुकेशन के श्वेता एण्ड ग्रुप ने डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया। स्कूल आफ बेसिक एण्ड एप्लाइड साइंसेज़ के छात्र-छात्राओं ने नवरात्रि महिमा का मनमोहक मंचन किया। विश्वविद्यालय की छात्राओं ने राजस्थानी लोक विरासत के माध्यम से मां शक्ति के विभिन्न स्वरूपों का मार्मिक मंचन किया। श्वेता जोशी एण्ड ग्रुप ने गरबा एवम् डांडिया की एक के बाद एक प्रस्तुतियों से सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद गरबा, डांडिया नृत्य ने पांडाल में मस्ती का माहौल बना दिया। डीजे के हाई वोल्टेज साउंड पर फैकल्टी सदस्यांे व छात्र-छात्राओं ने जमकर डांस किया। डांडिया गीतों का सुरूर छात्र-छात्राओं पर देर रात तक चढ़ा रहा। मंच संचालन आकृति थापा ने किया।

नवरंग डांडिया का हिस्सा बनने के लिए विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं में भारी उत्साह देखा गया। सजीले आधुनिक एवम् पारंपरिक परिधानों में युवाओं की कमाल करती कदमताल और अंदाज के बीच मैदान तालियों से गूंजता रहा।

यह भी पढ़ें : कर्णप्रयाग में हंस फाउंडेशन के सहयोग से डायलिसिस सेंटर की स्थापना

इस अवसर पर विश्वविद्यालय समन्वयक डाॅ आर.पी.सिंह, नवरंग डांडिया के चेयरपर्सन डाॅ अरुण कुमार, डाॅ बलबीर कौर, डाॅ इशा शर्मा, डाॅ दीपक सोम, डाॅ मनीष मिश्रा, आईक्यूएसी निदेशक प्रोफेसर सुमन बिज, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. डाॅ. कंचन जोशी के साथ विश्वविद्यालय के सभी स्कूलों के डीन, विभागाध्यक्ष, फेकल्टी सदसयों सहित हजारों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दशोली ब्लॉक का मैठाणा गांव बनेगा मॉडल विलेज

दशोली ब्लॉक का मैठाणा गांव बनेगा मॉडल विलेज चमोली / मुख्यधारा दशोली ब्लाक में मैठाणा गांव को मॉडल विलेज के रूप में विकसित करने की कवायद शुरू हो गई है। जिला स्तर पर मॉडल विलेज विकसित करने के लिए मैठाणा […]
c 1 9

यह भी पढ़े