Header banner

दु:खद खबर : नहीं रहे संघर्षों के साथी त्रेपन सिंह चौहान। देहरादून में काफी से चल रहा था उपचार

admin
20200813 113159

देहरादून। अपना पूरा जीवन समाज के सरोकारों के लिए खपा देने वाले योद्धा त्रेपन सिंह चौहान का आज सुबह देहरादून में निधन हो गया है। वह पिछले लगभग चार सालों से बीमारी से जूझ रहे थे और देहरादून में उनका उपचार चल रहा था।
लेखक, आंदोलनकारी, यमुना, हे ब्वारी व भाग की फांस जैसे बहुचर्चित उपन्यासों के लेखक त्रेपन सिंह चौहान में सामाजिक सरोकारों का जुनून इस कदर था कि वे जीवन के अंतिम समय तक समाज के लिए काम करते रहे। बताते चलें कि श्री चौहान के अंतिम दिनों में उनकी ऐसी स्थिति थी कि उनके हाथ, पैर तक काम करना बंद कर चुके थे, लेकिन उन्होंने फिर भी हार नहीं मानी और न्यूरोलोजिकल से जूझने के बावजूद लेखन जारी रखा। जब उनके हाथों ने भी काम करना बंद कर दिया तो उन्होंने बोलकर लिखना शुरू किया। फिर एक समय आया, जब बोलने की सामथ्र्य भी नहीं रही। इस पर भी उन्होंने हार नहीं मानी और आंखों की पुतलियों के सहारे लिखने वाले सॉफ्टवेयर की मदद से अपने पांचवें उपन्यास को पूरा कर रहे थे।
वह अपने पीछे पत्नी और दो बच्चे छोड़ गए हैं। उनके निधन से साहित्य जगत, पत्रकारों समेत प्रदेशभर में शोक की लहर दौड़ गई है। श्री चौहान जैसी शख्सियत के जाने की भरपाई समाज को कभी नहीं की जा सकती।

वरिष्ठ पत्रकार महिपाल नेगी ने श्री चौहान को अपनी कलम के माध्यम से इस प्रकार श्रद्धांजलि अर्पित की है।

20200813 113754

20200813 113826

Next Post

ब्रेकिंग : सिंगर जुबिन नौटियाल के पिता corona पाॅजीटिव

देहरादून। बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल के पिता रामशरण नौटियाल भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामशरण नौटियाल आज अपने सोशल मीडिया पर कोरोना पॉजिटिव होने की […]
FB IMG 1597303928397

यह भी पढ़े