Header banner

ग्राफिक एरा के विशेषज्ञ दे रहे इंजीनियरों को ट्रेनिंग

admin
g 1 17

ग्राफिक एरा के विशेषज्ञ दे रहे इंजीनियरों को ट्रेनिंग

देहरादून/मुख्यधारा

निर्माण कार्यों से जुड़े विभिन्न सरकारी विभागों के इंजीनियर ग्राफिक एरा के विशेषज्ञों से नई तकनीकों की ट्रेनिंग ले रहे हैं। आज विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यशाला में इस ट्रेनिंग की शुरूआत हुई।

g 1 16

कार्यशाला में पीडब्लूडी, ब्रिडकुल, एमडीडीए सहित विभिन्न विभागों के सिविल इंजीनियरों ने भाग लिया। ब्रिज रोपवे टनल एण्ड अदर इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेण्ट कारपोरेशन आफ उत्तराखण्ड लिमिटेड (ब्रिडकुल) के प्रबन्ध निदेशक एन. पी. सिंह ने आज कार्यशाला के उद्घाटन सत्र को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र के पेशेवरों के लिए काम के साथ-साथ नई तकनीकों को सीख कर आगे बढ़ना आवश्यक है।

यह भी पढ़ें : ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होने के लिए PM Modi रूस रवाना, पुतिन और जिनपिंग से होगी मुलाकात, जानिए क्या है ब्रिक्स

कार्यशाला के विशिष्ट अतिथि ब्रिडकुल के महाप्रबन्धक (मानव संसाधन) अनूप कुमार ने सुनियोजित ढंग से कार्य करने के महत्व पर प्रकाश डाला।

तीन दिवसीय कार्यशाला में इंजीनियरों को माइक्रो आप्टिक थ्योडोलाइट, ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस), जियोग्राफिक इन्फार्मेशन सिस्टम (जीआईएस), रिमोट सेंसिंग, बिटुमेन परीक्षण व कंक्रीट परीक्षण की नई तकनीकों पर ट्रेनिंग दी जायेगी। कार्यशाला का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी व ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेण्ट आफ सिविल इंजीनियरिंग ने मिलकर किया।

यह भी पढ़ें : UKD की तांडव रैली से पूर्व मोहित डिमरी का आया बड़ा बयान, बोले- राजनीतिक पार्टी के झंडे के नीचे खड़ी नहीं होगी मूल निवास, भू-कानून संघर्ष समिति

कार्यशाला में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के असिसटेण्ट डीन (प्रोजेक्ट एण्ड ट्रेनिंग) व संयोजक डा. श्याम कापरी, एचओडी व सह-संयोजक डा. अनूप बहुगुणा, ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के सिविल इंजीनियरिंग डिपार्टमेण्ट के एचओडी व सह-संयोजक डा. के. के. गुप्ता के साथ डा. किशन सिंह रावत, डा. अमित श्रीवास्तव, डा. संजीव कुमार और डा. स्वेता चैहान भी मौजूद रहीं।

Next Post

श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल रेसकोर्स की 'युवा संसद- जिज्ञासा' (Youth Parliament-Jigyasa) में छात्र-छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा

Youth Parliament-Jigyasa : श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल रेसकोर्स की ‘युवा संसद- जिज्ञासा’ में छात्र-छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा देहरादून/मुख्यधारा Youth Parliament-Jigyasa : श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, रेसकोर्स के विद्यार्थियों द्वारा ‘जिज्ञासा – युवा संसद’ का आयोजन किया […]
IMG 20241024 WA0006

यह भी पढ़े