ग्राफिक एरा में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया
देहरादून/मुख्यधारा
युवाओं को सड़क दुर्घटनाओं के प्रति सचेत करने के लिए ग्राफिक एरा में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
जागरूकता अभियान में पुलिस अधीक्षक, यातायात मुकेश ठाकुर ने कहा कि राज्य में सड़क दुर्घटना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। नशा और तेज गति से वाहन चलाना इन दुर्घटनाओं के मुख्य कारणों में से एक है। युवाओं का यह दायित्व है कि वे जिम्मेदार नागरिक बनें और सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें। उन्होंने छात्र-छात्राओं को दुर्घटना की स्थिति में जल्द से जल्द आपातकालीन नम्बर पर सम्पर्क करने की सलाह दी।
यह भी पढ़ें : स्वच्छ भारत मिशन के तहत उत्तराखंड ने दर्ज की एक और उपलब्धि
कार्यक्रम में हार्ले डेविडसन की तकनीकी टीम ने छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा पर जानकारी दी। जागरूकता अभियान का आयोजन डिपार्टमेण्ट आफ मेकेनिकल इंजीनियरिंग ने देहरादून ट्रैफिक पुलिस और हार्ले डेविडसन के सहयोग से किया। अभियान में एचओडी कपिल शर्मा, डा. अधिरथ मण्डल, डा. दिपेश मिश्रा, डा. रोयाल मदान, डा. गोपाल जी, हार्ले डेविडसन के मार्केटिंग मैनेजर आशीष रावत और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पुरस्कार वितरण के साथ हुआ गौचर मेले का समापन