मुख्यमंत्री धामी की घोषणाओं पर पलीता लगा रहा लोक निर्माण विभाग, सिंगटाली मोटर पुल को लेकर क्षेत्रवासियों में पनप रहा आक्रोश
पूर्व गौरव सेनानी धनवीर राणा ने दी ये चेतावनी
ऋषिकेश/मुख्यधारा
हाल ही में 18 सालों से लंबित बहुप्रतीक्षित सिंगटाली मोटर पुल के निर्माण कार्य शुरू करने को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा नयार उत्सव बागी पौड़ी गढ़वाल में कहा गया था कि पुल की समस्त औपचारिकताएं पूर्ण हो चुकी हैं और पुल का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा, किंतु राज्य सरकार का पीडब्ल्यूडी विभाग ही राज्य के मुख्यमंत्री की बातों को अमल में नहीं ला रहा है। आज क्षेत्र के पूर्व गौरव सेनानी और आगामी जिला पंचायत चुनाव की तैयारी कर रहे गौरव सेनानी धनवीर राणा ने निर्माण खंड पीडब्ल्यूडी श्रीनगर के अधिशासी अभियंता से दूरभाष पर यह जानना चाहा कि पुल का निर्माण कार्य कब शुरू होगा तो exen किशोर कुमार द्वारा बताया गया कि अभी डीपीआर और डिजाइन तैयार नहीं हो पाई है, अगले 15 दिसम्बर तक डीपीआर और डिजाइन तैयार होगा और तब शासन को प्रेषित किया जाएगा।
धनवीर राणा ने व्यासचट्टी सिंगटाली मोटर मार्ग के खस्ता हाल के कारण पर किशोर कुमार से कहा कि रोड की हालात ठीक नहीं हैं, या तो आप उस सड़क पर वाहन न चलवाएं या सड़क को ठीक करें, जिस पर किशोर कुमार ने कहा कि इस रोड को डेढ़ लेन किए जाने का प्रस्ताव भेजा जा रहा है। धनवीर राणा ने चेतावनी दी कि यदि जल्द पुल का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो श्रीनगर डिविजन में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी निर्माण खंड पीडब्ल्यूडी श्रीनगर की होगी। उन्होंने मांग की कि अतिशीघ्र पुल का निर्माण कार्य शुरू किया जाय और उक्त मार्ग का डामरीकरण किया जाए, जिससे यातयात सुचारू रूप से चलाया जा सके।
गौरतलब है कि सिंगटाली में गंगा नदी पर बनने वाले पुल के लिए क्षेत्रीय जनता विधानसभा से लेकर सड़क जाम कर चुकी है। पुल की स्वीकृति 2006 में हो गई थी, किंतु पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा लगातार इस कार्य में विलंब किया जा रहा है। अब यदि देरी होती है तो ठोस कार्यवाही के लिए विभागीय अधिकारियों को तैयार होना पड़ेगा, जिसकी जवाबदेही तय की जानी चाहिए!
यह भी पढ़ें : ग्राफिक एरा में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया