देहरादून। “महिला के हत्यारे को आजीवन कारावास की सजा दिलाने वाले SI कमलेश कुमार भट्ट को अन्वेषण में उत्कृष्टता हेतु केंद्रीय गृह मंत्री पदक” मिलेगा।
अपराध करके अपराधी कितना भी सजा से बचने की कोशिश करे या अपने को शातिर समझकर कानून की नजरों से भागे, लेकिन बुरे का अंजाम बुरा ही होता है और अपराधी पकड़ा ही जाता है।
जी हाँ उत्तराखंड पुलिस के SI कमलेश कुमार भट्ट ने जनपद ऊधमसिंहनगर में हुई महिला की हत्या का न सिर्फ खुलासा कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया, बल्कि अभियुक्त को उसके इस कृत्य की सजा भी दिलायी।
वर्ष 2016 में बाजपुर के ड्यूरी गांव की महिला की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई थी। विवेचना करते हुए SI कमलेश भट्ट ने मृतक महिला के नाखूनों के सैम्पल लिये थे। सैम्पल के आधार पर आरोपी तक पहुंचे। आरोपी के जैकेट में मिले खून के धब्बे की जांच कराने पर उसे महिला के खून से मैच कराया। बाद में हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया और इस ब्लाइंड केस का सूबतों के साथ खुलासा किया। इस केस में मजबूत विवेचना के आधार पर न्यायालय ने अभियुक्त को आजीवन कारावास की सजा सुनायी।
गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा SI कमलेश कुमार भट्ट को हत्या की उत्कृष्ट विवेचना किये जाने के लिए ’’अन्वेषण में उत्कृष्टता हेतु केन्द्रीय गृहमंत्री पदक’’ से सम्मानित किये जाने की घोषणा की गयी है।
पुलिस महानिदेशक अनिल के0 रतूड़ी, और डीजी लाॅ एंड आर्डर अशोक कुमार ने SI कमलेश कुमार भट्ट को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।