पंचायत प्रतिनिधियों को बनाया जाए प्रशासक : मोहित डिमरी
देहरादून/मुख्यधारा
मूल निवास, भू-क़ानून संघर्ष समिति के संयोजक मोहित डिमरी ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों ने ऐसा कौन सा गुनाह कर दिया है कि सरकार उन्हें प्रशासक नहीं बना रही है।
जिला पंचायत अध्यक्षों को प्रशासक बना दिया गया है और ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत और ब्लॉक प्रमुखों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। ऐसे में कैसे पंचायती राज व्यवस्था की अवधारणा धरातल पर उतरेगी ? उत्तराखंड सरकार पंचायतों को कमज़ोर कर रही है।
यह भी पढ़ें : स्वास्थ्य विभाग को मिले 40 और नर्सिंग अधिकारी
मोहित डिमरी ने कहा कि निकाय चुनाव समय पर नहीं हुए और अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव समय पर कराने में सरकार असमर्थ दिखाई दे रही है। अब जब न पंचायतों का कार्यकाल बढ़ाया गया है, चुनाव भी समय पर नहीं हो रहे तो पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशासक ही बना दीजिए। अधिकारियों और कर्मचारियों के भरोसे कैसे जमीनी स्तर पर काम होगा ?