यूएलएमएमसी विभागों को परामर्श सेवाएं (कंसलटेंसी सेवाएं) भी देगा

admin
aaa

यूएलएमएमसी विभागों को परामर्श सेवाएं (कंसलटेंसी सेवाएं) भी देगा

  • बाजार की मौजूदा दरों से लगभग आधी दरों पर सेवाएं प्रदान करेगा संस्थान
  • सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन ने कहा-केंद्र द्वारा किए जा रहे हैं उल्लेखनीय कार्य

देहरादून/मुख्यधारा

आपदा प्रबंधन विभाग के अंतर्गत संचालित उत्तराखण्ड भूस्खलन न्यूनीकरण एवं प्रबंधन केंद्र (यूएलएमएमसी) अपने कार्यक्षेत्र में विस्तार करते हुए विभिन्न विभागों को कंसलटेंसी सर्विसेज यानी परामर्श सेवाएं प्रदान करेगा। यूएलएमएमसी द्वारा दी जाने वाली सेवाओं की दरें बाजार की मौजूदा दरों से लगभग आधी होंगी। इसके लिए मानव संसाधन के साथ ही संस्थान तकनीकी विशेषज्ञता का दायरा भी बढ़ाने जा रहा है।

शुक्रवार को संस्थान द्वारा इस संबंध में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हुए। कार्यशाला में मुख्य अतिथि सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन ने बताया कि यूएलएमएमसी को स्थापित हुए लगभग दो वर्ष होने वाले हैं और केंद्र द्वारा उत्तराखंड में भूस्खलन न्यूनीकरण और प्रबंधन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : उत्तर भारत में बदला मौसम : मैदान में बारिश और पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के बाद ठंड और बढ़ी, उत्तराखण्ड में ऐसा है मौसम

उन्होंने बताया कि अब यह केंद्र विभिन्न विभागों के लिए डीपीआर निर्माण तथा अध्ययन, भूस्खलन प्रबंधन और न्यूनीकरण पर प्रशिक्षण, जलवैज्ञानिक सर्वेक्षण, भूभौतिकीय एवं भूतकनीकी सर्वेक्षण, न्यूनीकरण उपायों की डिजाइनिंग आदि कई अन्य कार्य भी करेगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जो भी कंसलटेंसी फर्में में हैं, उनकी सेवाएं काफी महंगी हैं और यूएलएमएमसी बाजार दरों से आधी दरों पर यह सेवाएं प्रदान करेगा।

अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रशासन आनंद स्वरूप ने बताया कि यूएलएमएमसी विशेषज्ञ संस्थान बनने की ओर अग्रसर है। अभी तक देश के किसी अन्य राज्य में ऐसे संस्थान की स्थापना नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि पूरे देश में यूएलएमएमसी अकेला ऐसा संस्थान है, जो पूर्णतः भूस्खलन के अध्ययन और प्रबंधन को लेकर समर्पित है। उन्होंने बताया कि सरकार का उद्देश्य यूएलएमएमसी को विश्व स्तरीय संस्थान के रूप में स्थापित करना है।

यह भी पढ़ें : दु:खद : देश ने खो दिया महान अर्थशास्त्री और सादगी भरा नेता, नहीं रहे पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह, देश में 7 दिनों का शोक

यूएलएमएमसी के निदेशक शांतनु सरकार ने संस्थान के उद्देश्यों और संस्थान द्वारा वर्तमान में संचालित कार्यों और विभिन्न परियोजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने उन सभी तकनीकों के बारे में बताया जिनका प्रयोग कर यूएलएमएमसी द्वारा भूस्खलन प्रबंधन के क्षेत्र में काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का जियोलॉजिकल, जियोफिजिकल, जियोटेक्निकल और बड़े शहरों के लिडार सर्वे किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा विभिन्न अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर के माध्यम से स्लोप स्टेबिलिटी एनालिसिस किया जा रहा है। वित्त नियंत्रकअभिषेक आनंद ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यशाला में अपर सचिव महावीर सिंह चौहान, संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मो. ओबैदुल्लाह अंसारी, यूप्रीपेयर के परियोजना निदेशक  एसके बिरला आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : सड़क हादसे रोकने के लिए कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को मुख्यमंत्री ने दिए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश

चारधाम यात्रा से पहले सुरक्षात्मक उपाय करने का लक्ष्य

देहरादून। सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन ने बताया कि वर्ष 2025 में चार धाम यात्रा प्रारंभ होने से पहले यात्रा मार्ग में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षात्मक उपचार किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे में ऐसे 56 स्थान चिन्हित किए गए हैं तथा रुद्रप्रयाग-केदारनाथ हाईवे में 10 स्थान चिन्हित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि गंगोत्री और यमुनोत्री एनएच में भी भूस्खलन के हॉटस्पॉट चिन्हित किए जाने की दिशा में कार्य चल रहा है। चारधाम यात्रा मार्ग में भूस्खलन पूर्वानुमान को लेकर भी संस्थान द्वारा प्रयास किया जा रहे हैं। साथ ही भूस्खलन स्थलों पर ऐसे यंत्र भी स्थापित किए जा रहे हैं, जिनसे उस स्थान पर पुनः होने वाले भूस्खलन का पूर्वानुमान लगाना संभव हो सकेगा।

यह भी पढ़ें : पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर राज्य में सात दिन का राष्ट्रीय शोक, शासकीय मनोरंजन कार्यक्रम नहीं होंगे

यूएसडीएमए बिल्डिंग में लैब भी बनेगी
यूएलएमएमसी के निदेशक शांतनु सरकार ने बताया कि आईटी पार्क स्थित यूएसडीएमए भवन में एक प्रयोगशाला भी स्थापित की जाएगी, जिसमें आधुनिक उपकरणों को शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि संस्थान भूस्खलन के लिहाज से अति संवेदनशील क्षेत्रों का हाईरेजोल्यूशन नक्शा भी बनाने की दिशा में अग्रसर है। उन्होंने बताया कि यूएलएमएमसी द्वारा राज्य के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों की जीआईएस मैपिंग भी की जा रही है।

नैनापीक और मनसा देवी में भी यूएलएमएमसी देगा परामर्श

वर्तमान में यूएलएमएमसी द्वारा गोपेश्वर स्थित हल्दापानी, धारचूला स्थित एल-धारा, नैनीताल स्थित बलियानाला, मसूरी स्थित ग्लोगी, जोशीमठ तथा कर्णप्रयाग स्थित बहुगुणानगर में परामर्श प्रदान किया जा रहा है। साथ ही भविष्य में केंद्र द्वारा नैनीताल स्थित नैनापीक और हरिद्वार स्थित मनसा देवी में परामर्श प्रदान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को “स्वच्छ राजनीतिज्ञ सम्मान”

Next Post

देहरादून नगर निगम मेयर पद पर कांग्रेस का फोकस : राजीव महर्षि (Rajeev Maharshi) सबसे मुफीद उम्मीदवार

देहरादून नगर निगम मेयर पद पर कांग्रेस का फोकस : Rajeev Maharshi सबसे मुफीद उम्मीदवार देहरादून/मुख्यधारा देहरादून नगर निगम के मेयर पद के चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी में खासा मंथन हो रहा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और रणनीतिकार […]
IMG 20241228 WA0041

यह भी पढ़े