government_banner_ad सीएम धामी ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को दी शुभकामनाएं - Mukhyadhara

सीएम धामी ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को दी शुभकामनाएं

admin
puskar singh dhami

सीएम धामी ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को दी शुभकामनाएं

देहरादून / मुख्यधारा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदेश के सभी शिक्षकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने पूर्व राष्ट्रपति, शिक्षाविद् एवं दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को नमन करते हुए कहा कि शिक्षक सही मायने में राष्ट्र निर्माता हैं। विद्यार्थियों का चरित्र निर्माण कर उन्हें योग्य नागरिक बनाने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। शिक्षक विद्यार्थियों को शिक्षित कर राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान तो देते ही है समाज को नई दिशा में भी उनकी बडी भूमिका होती है राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के विकास के लिये संचालित योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में भी शिक्षकों की महत्वपूर्ण सहभागिता रहती है।

यह भी पढ़ें : “आदिबद्री मंदिर: पुरातात्विक महत्व को दर्शाते भव्य डिजाइनों की आवश्यकता”

मुख्यमंत्री ने कहा कि वही देश और समाज आगे बढते हैं जहां गुरुजनों का सम्मान होता है। हमें अपने गुरुजनों के प्रति श्रद्धा एवं सम्मान की महान भारतीय परम्परा को और अधिक मजबूत बनाना है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे गुरुजनों के प्रति श्रद्धा और सम्मान की भारतीय परम्परा का पालन करते हुए श्रेष्ठ नागरिक बनकर देश व प्रदेश के विकास में सहभागी बनें।

Next Post

मुख्यमंत्री ने किया हिलजात्रा महोत्सव (Hiljatra Festival) को वर्चुअली सम्बोधित

मुख्यमंत्री ने किया हिलजात्रा महोत्सव (Hiljatra Festival) को वर्चुअली सम्बोधित हिलजात्रा महोत्सव के आयोजन हेतु की 05 लाख की घोषणा। भगवान मोस्ट मानु मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिये भी स्वीकृत की 98 लाख की धनराशि। आस्था विश्वास और समृद्ध परम्पराओं […]
p

यह भी पढ़े