Header banner

रुद्रप्रयाग जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह की पहल पर लगा जनता के लिए स्वास्थ शिविर

admin
IMG 20200821 WA0041

सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग

रुद्रप्रयाग जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह के सौजन्य से हेल्पज इंडिया के द्वारा एवं हंस फाउंडेशन के सहयोग से ग्राम कांडा भरदार एवं रतनपुर में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

IMG 20200821 WA0040

स्वास्थ्य शिविर में 150 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और कोरोना संक्रमण जागरूकता की जानकारी दी गई।
शिविर में ज्यादातर लोगों को रक्त दाब, बुखार, शुगर, घुटने का दर्द की समस्या थी और 50 से अधिक लोगों की खून की जांच की गई।

IMG 20200821 WA0042

शिविर को सफल बनाने में जिला पंचायत अध्यक्ष के जनसम्पर्क अधिकारी धर्मेन्द्र कंडवाल, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी पंकज सिंह राठौड़ , डॉ० सिमरप्रीत सिंह, रिसभ मैठाणी, मंडल अध्यक्ष भाजपा तिलवाड़ा सुमाड़ी अमित रावत, प्रधान रतनपुर नवीन सिंह, राकेश बिजवान, सामाजिक कार्यकर्ता भूपेन्द्र कुमार, आशा कार्यकत्री कुसुम बर्तवाल, पंकज बर्तवाल, शंकर पुरोहित, पवन कुमार आदि लोगों का सहयोग रहा। क्षेत्रवाासियों ने हेल्पेज इंडिया की पूरी टीम का बहुत बहुत आभार जताया है।

FB IMG 1598015421908

Next Post

बड़ी खबर: आज उत्तराखंड में 447 corona पाॅजीटिव और 5 मौतें। एक्टिव मामले हुए 4164

देहरादून।  आज प्रदेश में 447 कोरोना मरीज सामने आए हैं। इस प्रकार अब एक्टिव मरीजों की संख्या 4164 पहुंच गई है। इसके अलावा आज 243 मरीज विभिन्न अस्पतालों से स्वस्थ हुए और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। प्रदेश में अब […]
20200821 201935

यह भी पढ़े