निकाय चुनाव के अंतिम चरणों के चुनाव प्रचार में मंत्री गणेश जोशी की मैराथन सभाएं, भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील

admin
n 1 7

निकाय चुनाव के अंतिम चरणों के चुनाव प्रचार में मंत्री गणेश जोशी की मैराथन सभाएं, भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील

देहरादून/मुख्यधारा

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज आगामी निकाय चुनाव के मद्देनजर देहरादून नगर निगम क्षेत्र के मालसी वार्ड न.01 भाजपा पार्षद प्रत्याशी अनुराग सिंह, बद्रीश कॉलोनी वार्ड न.48 से पार्षद प्रत्याशी कमली भट्ट, द्रोणपुरी वार्ड 43 से भाजपा पार्षद प्रत्याशी रजनी देवी और सीमद्वार वार्ड 40 से भाजपा पार्षद प्रत्याशी मीरा कठेत के समर्थन में आयोजित जनसभाओं में प्रतिभाग कर क्षेत्र वासियों पूर्व सैनिकों से आगामी 23 जनवरी को भाजपा के मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल और भाजपा पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान विधायक सविता कपूर ने भी जनसभा में उपस्थिति हुए और भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने जनसभा के दौरान कहा कि यह दो विचाधाराओं की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि यह राम भक्तों और राम विरोधियों के बीच की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि एक तरफ वह राम भक्त हैं, जिन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए संघर्ष किया और राम मंदिर आंदोलन में कई लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी और दूसरी तरफ वह लोग है, जो कहते थे भगवान राम काल्पनिक है और वो है, ही नहीं। उन्होंने कहा कि राम मंदिर के निर्माण के लिए कई राम भक्तों ने बलिदान दिया था और आज 500 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद भव्य राम मंदिर का निर्माण हो पाया तो वह प्रधानमंत्री मोदी के कारण ही संभव हो पाया है। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने क्षेत्रवासियों से आगामी 23 जनवरी को भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

इस अवसर पर भाजपा पार्षद प्रत्याशी अनुराग सिंह, पार्षद प्रत्याशी कमली भट्ट, पार्षद प्रत्याशी रजनी देवी, पार्षद प्रत्याशी मीरा कठेत, मंडल अध्यक्ष ज्योति कोटिया, शमशेर सिंह बिष्ट, मंडल अध्यक्ष अंजू बिष्ट, आदित्या चौहान, राजेश सिंह, आशीष शर्मा, राहुल चौहान, राज डिमरी, दिनेश रावत, श्रीकांत त्यागी, भगवान सिंह रावत, विनीत सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बंजारावाला वार्ड से निर्दलीय रुचि रावत दे रही भाजपा-कांग्रेस को कड़ी टक्कर

बंजारावाला वार्ड से निर्दलीय रुचि रावत दे रही भाजपा-कांग्रेस को कड़ी टक्कर देहरादून/मुख्यधारा नगर निगम देहरादून के बंजारावाला वार्ड से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतरी रुचि रावत अपने विपक्षी भाजपा व कांग्रेस को कड़ी टक्कर दे […]
Screenshot 20250119 191328 WhatsAppBusiness

यह भी पढ़े