ऋषिकेश : महापौर अनिता ममगाई (Anita Mamgai) ने कूड़े को न जलाए जाने को लेकर दिए सख्त निर्देश - Mukhyadhara

ऋषिकेश : महापौर अनिता ममगाई (Anita Mamgai) ने कूड़े को न जलाए जाने को लेकर दिए सख्त निर्देश

admin
a

ऋषिकेश : महापौर अनिता ममगाई (Anita Mamgai) ने कूड़े को न जलाए जाने को लेकर दिए सख्त निर्देश

निगम अधिकारियों व सफाई निरीक्षकों की मेयर ने ली बैठक

ऋषिकेश/मुख्यधारा

नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने निगम अधिकारियों व सफाई निरीक्षकों की बैठक में उन्हें शहर के विभिन्न क्षेत्रों में एकत्र होने वाले कूड़े को ना जलाये जाने की सख्त हिदायत दी है।

गुरूवार की दोपहर अपने निगम कक्ष में आहुत बैठक के दौरान महापौर ने इस बाबत निर्देशित किया।

यह भी पढें : Health : श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में साढ़े तीन वर्षीय बच्चे की दूरबीन विधि से जटिल थोरेसिक सर्जरी

उन्होंने बताया कि भारत सरकार के वायु सुधार कार्यक्रम एवं स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के तहत किसी भी वार्ड/ क्षेत्र में कूड़ा ना जलाया जाने के आदेश हुए हैं। इसका  निगम क्षेत्र में अक्षरशः पालन होना चाहिए। उन्होंने सभी सुपरवाइजरो को अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि मौसम तेजी सेबदल रहा है। ऐसे में लोगों के बीमारियों की चपेट में आने की संभावनाओं को देखते हुए स्वच्छता अभियान पर ओर ज्यादा फोकस करने की जरुरत है। बैठक में महापौर ने अधिकारियों को तमाम क्षेत्रों में नियमित रूप से कीटनाशक दवाओं के छिड़काव सुनिश्चित कराने तथा कहीं पर भी जलभराव की स्थिति ना बनने पाये इसपर मानीटरिंग करने के भी निर्देश दिए।

यह भी पढें : सिंगल विंडो पोर्टल (Single Window Portal) पर लंबित आवेदनों का त्वरित निस्तारण : राधा रतूड़ी

बैठक मेंं अधिशासी अभियन्ता दिनेश उनियाल, पार्षद विपिन पंत, विजय बडोनी, देवेंद्र प्रजापति, अभिषेक मल्होत्रा , अमित नेगी, संतोष गुसाई, सुभाष सेमवाल आदि मोजूद रहे।

Next Post

जानिए आज शुक्रवार 20 अक्टूबर 2023 को कैसा रहेगा आपका दिन (20 October 2023 Rashiphal)

जानिए आज शुक्रवार 20 अक्टूबर 2023 को कैसा रहेगा आपका दिन (20 October 2023 Rashiphal) 🌺 आज का पंचांग 🌺 दिन:- शुक्रवार युगाब्दः- 5125 विक्रम संवत- 2080 शक संवत -1945 अयन – याम्यायण (दक्षिणायन) गोल – याम्यायण (दक्षिण गोल) ऋतु […]
Rashiphal

यह भी पढ़े