मोथरोवाला वार्ड से बीजेपी के मामचन्द वर्मा ने झोंकी पूरी ताकत, जीत को लेकर निश्चिंत
देहरादून/मुख्यधारा
नगर निगम देहरादून के मोथरोवाला वार्ड से भाजपा प्रत्याशी मामचन्द वर्मा ने पूरी ताकत झोंक दी है। उन्हें सभी वर्गों का खासा समर्थन मिल रहा है, यही कारण है कि वे काफी निश्चिंत नजर आ रहे हैं।
निकाय चुनाव के मतदान के लिए अब मात्र तीन दिनों का समय शेष रह गया है। मोथरोवाला से भाजपा प्रत्याशी मामचन्द वर्मा चुनाव कैंपेंनिंग में अच्छी बढत बनाए हुए हैं। मामचन्द वर्मा बताते हैं कि उन्होंने पिछले कार्यकाल में अपने क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किए हैं। यही कारण है कि उन्हें सभी वर्गों का खासा समर्थन मिल रहा है, यह देख विपक्षी दल के प्रत्याशी घबराए हुए हैं। जनता का उन्हें जिस तरह से भरपूर समर्थन मिल रहा है, इसके भरोसे पर वह कह सकते हैं कि वह अपनी जीत को लेकर निश्चिंत हैं।
बहरहाल, सभी प्रत्याशियों ने चुनाव के अंतिम दिनों में मैराथन दौड़ लगा रहे हैं। अब देखना यह होगा कि मोथरोवाला का ताज इस बार किस प्रत्याशी के सिर पर सजता है।