कश्मीर में आज पहली बार दौड़ेगी रेल, पीएम मोदी दुनिया के सबसे बड़े रेलवे ब्रिज का उदघाटन और वंदे भारत को करेंगे रवाना

admin
pm

कश्मीर में आज पहली बार दौड़ेगी रेल, पीएम मोदी दुनिया के सबसे बड़े रेलवे ब्रिज का उदघाटन और वंदे भारत को करेंगे रवाना

मुख्यधारा डेस्क

घाटी यानी कश्मीर के लिए आखिरकार वह दिन आ गया जब यहां रेल यातायात को लेकर एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। कश्मीरी लोग अब ट्रेन का भी आनंद ले सकेंगे। कश्मीर को देश के बाकी हिस्से से जोड़ने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस शुक्रवार को कटरा स्टेशन से चलेगी। कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस न केवल एक रेल सेवा है, बल्कि भारत के इंजीनियरिंग कौशल और विकास की गाथा का प्रतीक है। कटरा-श्रीनगर रेल लिंक उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जिसकी शुरुआत चार दशक पहले हुई थी। इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 43,000 करोड़ रुपये से अधिक है। यह रेल लिंक कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने में एक मील का पत्थर साबित होगा। चिनाब ब्रिज और अंजि ब्रिज जैसे इंजीनियरिंग चमत्कार इस रूट को विश्व स्तर पर प्रसिद्ध बनाते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कटरा में इसे हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक पीएम आज सुबह 11 बजे दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज चिनाब पुल और देश के पहले केबल स्टे अंजी ब्रिज का दौरा और उद्घाटन करेंगे। करीब 12 बजे वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा 46 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के अन्य डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। वे कटरा स्टेडियम में एक जनसभा भी करेंगे।

pm 1

यह भी पढ़ें : स्वास्थ्य विभाग को मिले 220 नए चिकित्साधिकारी

नॉर्दर्न रेलवे 7 जून से कटरा-श्रीनगर रूट पर वंदे भारत ट्रेन सर्विस शुरू कर देगी। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर टिकट बुकिंग की जा सकेगी। सप्ताह में छह दिन दो ट्रेनें कटरा और श्रीनगर के बीच चलेंगी। नॉर्दर्न रेलवे ने बताया कि ट्रेन में दो ट्रैवल क्लास हैं। चेयर कार का किराया 715 रुपए और एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1320 रुपए है। अभी ट्रेनें सिर्फ बनिहाल में रुकेंगी, अन्य स्टॉपेज पर फैसला बाद में होगा। यह ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए कटरा और कश्मीर की वादियों की सैर के लिए श्रीनगर जाने वाले पर्यटकों के लिए वरदान साबित होगी। सड़क मार्ग से कटरा-श्रीनगर की यात्रा में 6-7 घंटे लगते हैं, जो अब केवल 3 घंटे में पूरी होगी। कश्मीर घाटी में रेल कनेक्टिविटी बढ़ने से स्थानीय व्यापार और पर्यटन उद्योग को नई गति मिलेगी। यह ट्रेन कश्मीर को देश के अन्य हिस्सों से और करीब लाएगी, जिससे सामाजिक और सांस्कृतिक आदान-प्रदान बढ़ेगा। कटरा-श्रीनगर ट्रेन कश्मीर को पूरे साल रेलवे के जरिए जोड़े रखने के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट का पहला चरण है। अगले चरणों में नई दिल्ली से जम्मू होते हुए श्रीनगर तक वंदे भारत समेत अन्य ट्रेनें चलाने की योजना है। नई दिल्ली-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस के इस साल अगस्त या सितंबर से शुरू करने की तैयारी है। हालांकि, एक ही ट्रेन नई दिल्ली से सीधे श्रीनगर नहीं जाएगी। यात्रियों को नई दिल्ली से कटरा पहुंचने पर ट्रेन बदलनी पड़ेगी।

वंदे भारत का पूरा शेड्यूल ओर किराया इस प्रकार रहेगा

कटरा से श्रीनगर: ट्रेन नंबर 26401
प्रस्थान: सुबह 8:10 बजे (श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन)

बनिहाल स्टेशन पर ठहराव: सुबह 9:56 बजे (2 मिनट का स्टॉप)

आगमन: सुबह 11:08 बजे (श्रीनगर स्टेशन)

दूसरी ट्रेन: ट्रेन नंबर 26403
प्रस्थान: दोपहर 2:55 बजे (कटरा)

बनिहाल स्टेशन पर ठहराव: शाम 4:40 बजे (2 मिनट का स्टॉप)

आगमन: शाम 5:53 बजे (श्रीनगर)

वापसी यानी श्रीनगर से कटरा: ट्रेन नंबर 26404
प्रस्थान: सुबह 8:00 बजे (श्रीनगर)

बनिहाल स्टेशन पर ठहराव: सुबह 9:00 बजे (2 मिनट का स्टॉप)

आगमन: सुबह 10:58 बजे (कटरा)

श्रीनगर से कटरा दूसरी ट्रेन: नंबर 26402
प्रस्थान: दोपहर 2:00 बजे (श्रीनगर)

बनिहाल स्टेशन पर ठहराव: दोपहर 3:08 बजे (2 मिनट का स्टॉप)

आगमन: शाम 4:58 बजे (कटरा)

इसके अतिरिक्त, इस रूट पर दो अन्य एक्सप्रेस ट्रेनें भी चलेंगी, जिनका शेड्यूल जल्द ही घोषित किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : ऋषिकेश में जानकी सेतु के पास राफ्टिंग मैनेजमेंट सेंटर के निर्माण व डोईवाला-दूधली मोटर मार्ग के डबललेन कार्य को मिली स्वीकृति

कितना होगा किराया?
कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस में दो कैटेगरीज उपलब्ध हैं: एसी चेयर कार (CC) और एग्जीक्यूटिव चेयर कार (EC)।

सुबह की ट्रेन (कटरा से श्रीनगर- 26401) का किराया:
चेयर कार (CC): 715 रुपये

एग्जीक्यूटिव चेयर कार (EC): 1320 रुपये

दोपहर की ट्रेन (कटरा से श्रीनगर- 26403) का किराया:
चेयर कार (CC): 660 रुपये

एग्जीक्यूटिव चेयर कार (EC): 1270 रुपये

श्रीनगर से कटरा: ट्रेन नंबर 26402 का किराया
चेयर कार (CC): 880 रुपये

एग्जीक्यूटिव चेयर कार (EC): 1515 रुपये

श्रीनगर से कटरा: ट्रेन नंबर 26404 का किराया
चेयर कार (CC): 715 रुपये

एग्जीक्यूटिव चेयर कार (EC): 1320 रुपये

यह भी पढ़ें : रुद्रनाथ यात्रा पर गए बंगलुरू निवासी व्यक्ति से नहीं हो पा रहा था संपर्क, गोपेश्वर रेंज के कर्मियों ने सुरक्षित खोज निकाला

Next Post

थराली में निर्माणाधीन पुल के क्षतिग्रस्त होने के मामले में तीन अभियंत निलंबित

थराली में निर्माणाधीन पुल के क्षतिग्रस्त होने के मामले में तीन अभियंत निलंबित मुख्यमंत्री का सख्त संदेश, काम में लापरवाही पर दंड भुगतने के लिए तैयार रहें अधिकारी और कर्मचारी देहरादून/मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जनपद चमोली […]
h 1 1

यह भी पढ़े