दुःखद: गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के बीच जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर। डीजी जेल हेमंत लोहिया (Hemant Lohia) की घर पर हत्या, आतंकी संगठन टीआरएफ ने ली जिम्मेदारी - Mukhyadhara

दुःखद: गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के बीच जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर। डीजी जेल हेमंत लोहिया (Hemant Lohia) की घर पर हत्या, आतंकी संगठन टीआरएफ ने ली जिम्मेदारी

admin
IMG 20221004 WA0069

जम्मू-कश्मीर के डीजी जेल हेमंत लोहिया (Hemant Lohia) की घर पर हत्या, आतंकी संगठन टीआरएफ ने ली जिम्मेदारी

मुख्यधारा डेस्क 

जम्मू-कश्मीर के डीजी (जेल) हेमंत लोहिया (Hemant Lohia) की उनके घर पर हत्या कर दी गई। उनकी गल रेतकर हत्या की गई। वह घर में लहूलुहान हालत में पाए गए थे । इतना ही नहीं उनके शरीर पर भी चोट के निशान मिले हैं। इस घटना के बाद से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है।

आतंकी संगठन टीआरफ ने एचके लोहिया(Hemant Lohia) की हत्या की जिम्मेदारी ली है। डीजी जेल हेमंत लोहिया की हत्या के बाद से उनका नौकर फरार है। नौकर का नाम यासिर बताया जा रहा है जो कि जम्मू के ही रामबन का रहने वाला है।

जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह के जारी बयान के मुताबिक पुलिस नौकर की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।

वहीं इस हत्या को इससे जोड़कर भी देखा जा रहा है कि घटना को ऐसे वक्त पर अंजाम दिया गया है कि जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर के दौरे पर हैं।

आतंकी संगठन टीआरएफ ने सोशल मीडिया के जरिए जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि उसने ही एचके लोहिया की हत्या को अंजाम दिया है।

दरअसल टीआरएफ का कनेक्शन पीपुल्स एंटी फासिस्ट फोर्स से है और यह उसका ही नया आतंकी संगठन बताया जाता है। बीते कुछ समय में जम्मू-कश्मीर में हुई गैर स्थानीयों की हत्याओं के पीछे भी टीआरएफ का ही हाथ बताया जाता है। डीजीपी दिलबाग सिंह ने इस घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

उन्होंने कहा कि नौकर को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है। वह फरार है। दिलबाग सिंह ने बताया कि आरोपी ने हेमंत के लोहिया के शव को जलाने की कोशिश की। लोहिया को अगस्त में ही जम्मू कश्मीर में महानिदेशक जेल के प्रमोट किया गया था।

जम्मू के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, मुकेश सिंह ने लोहिया के घर का दौरा किया। उन्होंने बताया कि लोहिया के शरीर पर जलने के निशान और उनका गला कटा हुआ पाया गया। लोहिया 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी थे।

लोहिया(Hemant Lohia) काफी लंबे समय तक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहे लेकिन फरवरी 2022 में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के पद पर जम्मू-कश्मीर लौट आए थे। वे होमगार्ड्स/नागरिक रक्षा/राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) में कमांडेंट जनरल के रूप में तैनात थे। वे अगस्त 2022 में प्रमोट करके डीजी जेल के पद पर तैनात किए गए थे।

Next Post

उत्तरकाशी: स्वास्थ्य सुविधाओं को तरस रहे सीमांतवासी, अधिकारी-कर्मचारी काट रहे मौज

उत्तरकाशी: मोरी ब्लाक के सीमांत गांव फिताड़ी के आयुर्वेदिक चिकित्सालय में नहीं फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज मोरी/मुख्यधारा जनपद उत्तरकाशी के मोरी ब्लाक के सीमांत गांव फिताड़ी में स्थित आयुर्वेदिक चिकित्सालय फिताड़ी में राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराया गया। समाज सेवी कृष्ण […]
IMG 20221003 WA0014

यह भी पढ़े