चंद्रबनी से भाजपा प्रत्याशी सुमन बुटोला को मिल रहा भारी जनसमर्थन
चंद्रबनी वार्ड में भूमि स्वामित्व के मुद्दों का समाधान सुनिश्चित करने के लिए समिति गठित करेंगे
देहरादून/मुख्यधारा
देहरादून नगर निगम के वार्ड चंद्रबनी से भाजपा प्रत्याशी सुमन बुटोला को क्षेत्रवासियों से जोरदार समर्थन मिल रहा है। इस वार्ड में उनके पति सुखवीर बुटोला निवर्तमान पार्षद हैं।
बता दें कि अपने कार्यकाल के दौरान सुखवीर बुटोला ने अपने चंद्रबनी वार्ड में प्राथमिकताओं के आधार पर कई समस्याओं का निस्तारण करवाया। अपने क्षेत्र के समस्याओं को लेकर वे काफी सक्रिय रहते हैं। यही कारण है कि उनकी लोकप्रियता को देखते हुए उनकी पत्नी सुमन बुटोला पर ही भाजपा ने भरोसा जताकर उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया है। सुमन भी अपने पति के साथ सामाजिक क्रियाकलापों में काफी सक्रिय दिखाई देती हैं। यही कारण है कि उन्हें वार्ड वासियों को अच्छा समर्थन मिल रहा है।
यह भी पढ़ें : हरित-दून सुंदर-दून, नशा मुक्त देहरादून करने में अहम भूमिका निभाएंगे : सौरभ थपलियाल
सुमन बुटोला कहती हैं कि उनके पति के पिछले कार्यकाल में रिकार्ड काम हुए हैं। अब कई नए कार्य उनकी प्राथमिकता में हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को भी ध्यान में रखकर इस ज्वलंत मुद़्दे पर काम करने की योजना है। इसके अलावा हम चंद्रबनी वार्ड में भूमि स्वामित्व के मुद्दों का समाधान सुनिश्चित करने के लिए समिति गठित करेंगे।