पौड़ी : विश्व पर्यावरण दिवस पर जिला पंचायत कार्यालय परिसर में पौध रोपण एवं शपथ कार्यक्रम आयोजित

admin
pa 3

पौड़ी : विश्व पर्यावरण दिवस पर जिला पंचायत कार्यालय परिसर में पौध रोपण एवं शपथ कार्यक्रम आयोजित

पौड़ी गढ़वाल/मुख्यधारा

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला पंचायत कार्यालय परिसर में कार्य अधिकारी भावना रावत के नेतृत्व में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, हरियाली बढ़ाने और स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता को बढ़ावा देना रहा। इस अवसर पर कार्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के छायादार और फलदार पौधे रोपे गये।

कार्य अधिकारी ने सभी कर्मचारियों को पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि बदलते पर्यावरणीय परिस्थितियों में पौधरोपण जैसे छोटे प्रयास भी जलवायु संतुलन बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं।

उन्होंने सभी से अपील की कि केवल पौधे लगाना ही नहीं, बल्कि उनकी नियमित देखभाल और सुरक्षा की जिम्मेदारी भी हमें लेनी चाहिये।

सभी ने पर्यावरण सुरक्षा की दिशा में सक्रिय योगदान देने और अपने आस-पास हरियाली बढ़ाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।

इस मौके पर प्रधान सहायक मनोज भंडारी, शांति देवी, जेई अमन, धर्मपाल, अनीश, ज्योति नेगी, अनुज, विपिन, विकास, मनोज चौहान सहित कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Next Post

विश्व पर्यावरण दिवस पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत मंत्री गणेश जोशी ने किया फलदार पौधों का रोपण

विश्व पर्यावरण दिवस पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत मंत्री गणेश जोशी ने किया फलदार पौधों का रोपण देहरादून/मुख्यधारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने अपने शासकीय आवास परिसर में […]
j 1 3

यह भी पढ़े