द्वारीखाल प्रमुख महेन्द्र राणा ने यमकेश्वर के अपने पैतृक पलेल गांव पहुंचकर लिया विकास का संकल्प। गांव तक सड़क पहुंचाने का करेंगे प्रयास

admin
IMG 20210714 WA0010

यमकेश्वर/मुख्यधारा

द्वारीखाल ब्लॉक प्रमुख महेंद्र सिंह राणा जब 13 जुलाई 2021 को विकासखंड यमकेश्वर स्थित अपने पैतृक गांव पलेल पहुंचे तो ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे। अपनों के बीच पहुंचे विकासपरक सोच वाले द्वारीखाल प्रमुख महेंद्र राणा के सम्मुख ग्रामीणों ने घट्टूगाड सड़क से पांच किलोमीटर खड़ी चढ़ाई वाले पैदल मार्ग का जिक्र करते हुए कहा कि आज तक उनके गांव में सड़क नहीं पहुंच पाई है, जिससे बुजुर्गों, बीमारों को सड़क तक पहुंचाने के लिए भारी परेशानी होती है। इस पर राणा ने उन्हें भरोसा दिलाते हुए कहा कि इसका प्रस्ताव तैयार कर सड़क निर्माण के लिए वे पूरा प्रयास करेंगे। इसी के साथ ही उन्होंने संपूर्ण यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के विकास का संकल्प भी लिया।

IMG 20210714 WA0021

13 जुलाई को प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिंह राणा ने घट्टूघाट से 5 किलोमीटर की खड़ी चढाई चढ़ कर कर अपने पैतृक गांव यमकेश्वर के पलेल गांव पहुंचे, जहां ग्रामवसियों ने ढोल-दमाऊ के साथ उनका भव्य स्वागत किया। सर्वप्रथम वे अपनी कुल देवी के मन्दिर पहुंचे और वहां पूजा अर्चना कर देवी मां का आशीर्वाद लिया। इसके बाद वे अपने पैतृक मकान में भी गए। महेन्द्र सिंह राणा की आने खुशी में ग्रामवासियों ने सामूहिक भोज का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने गांव के बड़े-बुर्जगों का आशीर्वाद लिया।

IMG 20210714 WA0016

तत्पश्चात बैठक में समस्त ग्रामवासियों ने एक स्वर में गांव में मोटर सड़क की मांग के अलावा पेयजल एवं ट्रासफार्मर बदलने की मांग रखी।

ग्रामवसियों ने कहा कि गांव की दूरी 5 कि0मी0 खड़ी चढ़ाई है, जिससे गांव के बीमार व्यक्ति को अस्पताल ले जाने एवं सामग्री ले जाने में काफी दिक्कत होती है। इस प्रमुख ने बिजली ट्रासफार्मर बदलने एवं पेयजल समस्या के समाधान के लिए दूरभाष पर अधिकारियों से बात कर समाधान करने को कहा। साथ ही उन्होंने सड़क निर्माण के लिए प्रस्ताव मांगाते हुए उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण के लिए ने पूर्ण प्रयास करेंगे।

इस मौके पर महेंद्र राणा ने कहा कि ऋषिकेश से मात्र 15 किमी0 की दूरी पर आज लोगों को सड़क व पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए भी जूझना पड़ रहा है। उन्होंने समस्या को वाजिब बताते हुए ग्रामवासियों को आश्वासन दिया कि मैं गांव की समस्याओं के समाधान को पूरा प्रयास करूंगा।

IMG 20210714 WA0008

इस अवसर पर कीर्तन मंडली ने उनके सम्मुख हॉटकैश चाय, स्टील गिलास एवं चाय की केतली की मांग रख दी तो प्रमुख राणा ने कहा कि जल्दी ही आपकी कीर्तन मंडली को सामग्री उपलब्ध करा दी जायेगी। इपर समस्त ग्रामवासियों व कीर्तन मंडली द्वारा प्रमुख महेंद्र राणा आभार जताया गया।

इस अवसर पर प्रमुख महेंद्र राणा द्वारा समस्त ग्रामवासियों को मास्क एवं सेनेटाईजर भी वितरण किए गए। इस मौके पर कमल सिंह राणा, जितेन्द्र सिंह, मातबर सिंह, उदय सिंह, राजपाल सिंह, रवीन्द्र सिंह, कलम सिंह, सचिन सिंह, धमेन्द्र सिंह, दीपक राणा प्रधान, कुलदीप सिंह राणा, सुन्दर सिंह राणा पूर्व प्रधान, हेमन्त राणा, गोदाम्वरी देवी, सुशीला देवी, सीमा देवी, लक्ष्मी देवी, हर्सिला देवी, बीना देवी सहित समस्त ग्रामवासी मौजूद थे।

Next Post

Breaking : उत्तराखंड शासन में इन अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल। आईएएस राधा रतूड़ी को किया हल्का

देहरादून/मुख्यधारा उत्तराखंड शासन में दो आईएएस अधिकारियों सहित एक वित्त सेवा के अधिकारी के दायित्व में फेरबदल किया गया है। सचिव प्रभारी भूपाल सिंह मनराल द्वारा जारी स्थानांतरण/तैनाती आदेश के अनुसार वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राधा रतूड़ी को अपर मुख्य सचिव […]
sec

यह भी पढ़े