वाइब्रेंट विलेजों (Vibrant Villages) में आयोजित की जा रही है मनोरंजक खेलकूद प्रतियोगिताएं - Mukhyadhara

वाइब्रेंट विलेजों (Vibrant Villages) में आयोजित की जा रही है मनोरंजक खेलकूद प्रतियोगिताएं

admin
k 1 5

वाइब्रेंट विलेजों (Vibrant Villages) में आयोजित की जा रही है मनोरंजक खेलकूद प्रतियोगिताएं

  • खेलों को बढ़ावा देने के लिए चमोली जिला प्रशासन की सराहनीय पहल
  • सीमांत गांवों के लोग जमकर उठा रहे मनोरंजक खेलों का आनंद

चमोली / मुख्यधारा

खेलों को बढ़ावा देने और आम जनता में खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए चमोली जिला प्रशासन द्वारा खेल विभाग के माध्यम से वाइब्रेंट विलेजों में मनोरंजक खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है।वाइब्रेंट विलेज नीती, गमशाली, बांपा, फरकिया गांव में 14 से 15 अक्टूबर 2023 तक दो दिवसीय मनोरंजक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मेहरगांव से क्षेत्र पंचायत सदस्य लक्ष्मण सिंह ने इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। मनोरंजक खेलकूद के तहत पुरूष एवं महिला वर्गो में नींबू दौड़, तीन टांग दौड़, रस्सी कूद, कुर्सी दौड़, रस्सा कस्सी, बोरा दौड़ आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

k 2 4

यह भी पढें : उत्तराखंड : सहकारी समितियों (Cooperative Societies) में ओटीएस में 16 करोड़ की हुई वसूली, 30 नवंबर तक बढ़ी तारीख!

 महिला वर्ग में आयोजित प्रतियोगिताएं
1- महिला नींबू- चम्मच दौड़ में 35 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग लेकर ग्राम बाम्पा की मंजू पाल ने प्रथम फरकिया गांव की इंदु देवी ने द्वितीय तथा गमशाली की रानी देवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
2- महिला वर्ग की तीन टांग दौड़ में 17 जोड़ियों ने भाग लेकर ग्राम गमशाली की मंजू देवी व रानी देवी ने प्रथम, चाम्पा की मंजू पाल व कलावती पाल की जोड़ी ने द्वितीय, गमशाली की उषा देवी व अंजलि देवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
3- महिला वर्ग की रस्सी कूद प्रतियोगिता में 20 प्रतिभागियों ने भाग लेकर ग्राम गमशाली की राजेश्वरी देवी ने प्रथम, ग्राम फरकिया की दिव्या देवी ने द्वितीय, ग्राम गमशाली की अंजलि देवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
4- महिला वर्ग की कुर्सी दौड़ में 30 प्रतिभागियों ने भाग लेकर ग्राम बाम्पा की विमला देवी ने प्रथम, ग्राम गमशाली की राजेश्वरी ने द्वितीय, ग्राम फरकिया की दिव्या देवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
5- महिला वर्ग की रस्सा कस्सी में 04 टीमों ने प्रतिभाग कर फाइनल में ग्राम गमशाली ने फरकिया गांव को पराजित कर महिला वर्ग की रस्सा कस्सी का खिताब अपने नाम किया। इससे पूर्व गमशाली ने बाम्पा को 2-0 से तथा फरकिया ने नीति को 2-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
k 3 3
पुरूष वर्ग में आयोजित प्रतियोगिताएं

1- पुरुष वर्ग की कुर्सी दौड़ में 37 प्रतिभागियों ने भाग लेकर ग्राम फरकिया के लक्ष्मण सिंह व विक्रम सिंह ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय, ग्राम गमशाली के लक्ष्मण सिंह मार्ताेलिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
2-पुरूष वर्ग की बोरा दौड़ में 35 प्रतिभागियों ने भाग लेकर ग्राम फरकिया के अभिषेक भूटानी ने प्रथम, ग्राम फरकिया के विक्रम रावत व विनोद भूटानी ने क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
3- पुरुष वर्ग की तीन टांग दौड़ में 15 जोडियों यथा 30 प्रतिभागियों भाग लेकर ग्राम फरकिया के विनोद नूटानी व अभिषेक की जोड़ी, लक्ष्मण सिंह रावत व अमन लाल की जोड़ी तथा संजय सिंह रावत व विक्रम रावत की जोड़ी ने क्रमशः प्रथम से तृतीय स्थान प्राप्त किया।
k 4
प्रतियोगिताओं के निर्णायकों की भूमिका में कमल किशोर सिंह, राकेश कुंवर, रघुनाथ बुटोला, जयदीप झिक्वाण, कुंवर सिंह भगत सिंह राणा, पुष्कर हिंदवाल, अनिल सिंह रहे। क्षेत्र पंचायत सदस्य लक्ष्मण सिंह, बांपा ग्राम प्रधान पीताम्बरी देवी एवं फरकिया ग्राम प्रधान बलवीर सिंह द्वारा विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया। मुख्य अतिथि ने वाइब्रेंट विलेजों में मनोरंजक खेलकूद प्रतियोगिता कराने पर जिला प्रशासन का धन्यवाद किया। इस दौरान खेल विभाग के सीएओ वीएस चौधरी, एनएस नेगी, उत्तम सिंह एवं चारों गांवों के ग्रामवासी मौजूद रहे।
k 5
जिला क्रीडा अधिकारी जयवीर सिंह रावत ने बताया कि 16 और 17 अक्टूबर, 2023 को बुरांश, मलारी में वाइब्रेंट विलेज कैलाशपुर, मेहरगांव, गुरगुटी, मलारी, कोषा के लिए महिला वर्ग हेतु रस्सा कस्सी, तीन टांग दौड़, नींबू चम्मच दौड़, कुर्सी दौड़, रस्सी कूद तथा पुरुष वर्ग के लिए कुर्सी दौड़, बोरा दौड, तीन टांग दौड, कबडडी व वालीबाल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
Next Post

उत्तराखंड के मोटे अनाज (coarse grains) बचा सकते हैं पर्वतीय क्षेत्र की अर्थव्यवस्था

उत्तराखंड के मोटे अनाज (coarse grains) बचा सकते हैं पर्वतीय क्षेत्र की अर्थव्यवस्था डॉ० हरीश चन्द्र अन्डोला उत्तराखंड आंदोलन के दौरान भी यह नारा अक्सर सुनने को मिल जाता था, मंडुवा, झंगोरा खाएंगे, उत्तराखंड बनाएंगे। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में […]
m 1 4

यह भी पढ़े