मेयर के नेतृत्व में पार्षदों की टीम ने मुर्खजी मार्ग व्यापार सभा को मैत्रीपूर्ण मैच में दी जोरदार शिकस्त - Mukhyadhara

मेयर के नेतृत्व में पार्षदों की टीम ने मुर्खजी मार्ग व्यापार सभा को मैत्रीपूर्ण मैच में दी जोरदार शिकस्त

admin
PicsArt 12 23 01.24.19
  • सियासत की पिच पर धुआंधार बैटिंग कर रही महापौर उतरी क्रिकेट के मैदान की पिच पर, गुगली फेक मैच का कराया शुभारंभ

ऋषिकेश/मुख्यधारा

नगर निगम पार्षदों की टीम ने मैत्रीपूर्ण मैच में मुर्खजी मार्ग व्यापार सभा को आठ विकेट से जोरदार शिकस्त दी।

सियासत की पिच पर धुंआधार बैटिंग कर रही नगर निगम महापौर अनिता ममगाई आज क्रिकेट की पिच पर भी उतरी और उन्होंने गुगली फेक दोस्ताना मैच का शुभारंभ कराया। टाँस के लिए उछला सिक्का व्यापारियों की टीम के पक्ष में गिरा। मुर्खजी मार्ग व्यापार सभा की टीम ने पहले खेलने का निर्णय लिया।वासु चड्ढा 18 व सौरभ 16 के अलावा कोई भी बल्लेबाज महत्वपूर्ण योगदान ना दे सका ।कप्तान विवेक वर्मा व उपकप्तान अनुज जैन भी महज सात- सात रन बना पाये।

PicsArt 12 23 01.24.39

जिसकी वजह से व्यापारियों की टीम निर्धारित प्रंदह ओवर में 84 रनों का लक्ष्य ही दे पायी।जवाब में पार्षदों की टीम के बल्लेबाज लव कंबोज ने 36 व विजय बडोनी ने 28 रनों नाबाद ताबड़तोड़ बेटिंग कर बेहद आसानी से महज दो विकेट खोकर कर इकतरफा जीत दर्ज कर ली।

PicsArt 12 23 01.25.05

इस दौरान इस दौरान मुखर्जी मार्ग व्यापार मंडल अध्यक्ष विवेक वर्मा, महामंत्री सौरभ गर्ग ,गौरव वर्मा, पंकज चावला,: पार्षद राजू बिष्ट, विजय बडोनी, राजेश कुमार, चेतन चौहान, जयेश राणा, लव कंबोज, देवेंद्र प्रजापति, अजीत सिंग, गुरविंदर सिंह, किशन मंडल, अनिता रैना, कमला गुनसोला, कमलेश जैन आदि मोजूद रहे।

Next Post

Breaking: चुनाव तैयारियों का जायजा लेने उत्तराखंड पहुंची भारत निर्वाचन आयोग की टीम

देहरादून/मुख्यधारा उत्तराखण्ड में होने वाले आगामी सामान्य विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों का जायजा लेने भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा, निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, अनूप चंद्र पाण्डेय व भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारी देहरादून पहुंचे। उत्तराखण्ड […]
1640260952296

यह भी पढ़े