हकीकत: यहां किसानों पर प्रकृति व प्रशासन की पड़ रही दोहरी मार। सूखे से प्रभावित फसलों की कम आकलन रिपोर्ट से भड़के किसान(kisan) - Mukhyadhara

हकीकत: यहां किसानों पर प्रकृति व प्रशासन की पड़ रही दोहरी मार। सूखे से प्रभावित फसलों की कम आकलन रिपोर्ट से भड़के किसान(kisan)

admin
IMG 20220331 WA0014

उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर आंदोलन की दी चेतावनी

पुरोला/नीरज उत्तराखंडी

रवांई क्षेत्र में नगदी फसल मटर के सूखे की चपेट में आने पर किसानों (kisan) ने प्रशासन को सही आकलन कर रिपोर्ट भेजने की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी को ज्ञापन दिया।

ज्ञापन पर किसानों (kisan) प्रशासन पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि उच्च स्तर पर सूखा प्रभावित फसलों की रिपोर्ट मांगी गई थी, जिसमे पुरोला क्षेत्र के रामा सिराईं व कमल सिराईं क्षेत्र में उत्पादित मटर को लेकर राजस्व प्रशासन ने कुछ दिन पहले रिपोर्ट भेजी, जिसमें केवल सूखे से प्रभावित 5 प्रतिशत फसल दिखाई गई है, जबकि मटर की पूरी फसल सूखे की चपेट में आ गयी है। वर्तमान तक 60 प्रतिशत से भी अधिक फसल बर्बाद हो गयी है।

ज्ञापन में किसानों (kisan) ने राजस्व प्रशासन पर आक्रोश व्यक्त करते हुए मांग की है कि सूखे की चपेट में आई फसल का उच्च स्तरीय कमेटी गठित कर दोबारा रिपोर्ट बनाई जानी चाहिए, ताकि किसानों के साथ अन्याय न हो।

उन्होंने कहा कि पिछले 3 माह से बारिश नहीं हो रही है, जिसके चलते मटर की फसल लगभग पूरी सूख गई है।

ज्ञापन में किसानों (kisan) ने कहा कि यदि मटर की फसल का सही सही आकलन कर शासन को रिपोर्ट नहीं भेजी गई तो क्षेत्र के गांव गांव से किसान शासन-प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

किसानों (kisan) ने ज्ञापन के माध्यम से यह भी अवगत करवाया कि केसीसी ऋण में किसानों से फसली बीमा करवाया जाता है, लेकिन फसलों के खराब होने पर वह न तो समय से आता है और न ही पूरे बीमें की राशि मिलती है। कई बार अपनी जेब से और भी रुपये जमा करना पड़ता है।

ज्ञापन देने वालों में अमीचन्द शाह, राजपाल पंवार, नवीन गैरोला, भगवान सिंह शर्मा, बलवीर चंद, प्रेम लाल, हरीश कुमार, दयाराम, लक्ष्मण, सोबेन्द्र सिंह, अमीन सिंह, धीरज सिंह,भजन सिंह, धनवीर, लायबर सिंह, प्रवेश सिंह व प्रेम सिंह सहित दर्जनों किसान शामिल थे।

 

 

यह भी पढें:वीडियो: डीजीपी अशोक कुमार की पत्नी अलकनंदा (alaknanda) का ये गीत हो रहा वायरल। डीजीपी ने भी किया है अभिनय

 

यह भी पढें: बड़ी खबर: डा. निधि उनियाल (dr nidhi uniyal) प्रकरण की जांच अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार को सौंपी

 

यह भी पढें: बड़ी खबर: डा. निधि उनियाल मामले में सीएम धामी ने लिया ये बड़ा फैसला #dr nidhi uniyal

 

यह भी पढें: ज्वलंत सवाल: अफसर की पत्नी जो कहे, वो सही! #dr nidhi uniyal

Next Post

PM Modi ने 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम में देशभर के विद्यार्थियों को किया संबोधित। CM धामी ने दी शुभकामनाएं

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (pm modi) ने शुक्रवार को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में देशभर के विद्यार्थियों को संबोधित किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने अनेक बच्चों से चर्चा कर उनकी समस्याओं के समाधान के मंत्र दिए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह […]
p1

यह भी पढ़े