अच्छी खबर: द्वारीखाल प्रमुख महेंद्र राणा (Mahendra Rana) का विकास कार्यों का सिलसिला जारी, चमोलीसैंण क्षेत्रवासियों को दी पेयजल सौन्दर्यीकरण योजना की सौगात  - Mukhyadhara

अच्छी खबर: द्वारीखाल प्रमुख महेंद्र राणा (Mahendra Rana) का विकास कार्यों का सिलसिला जारी, चमोलीसैंण क्षेत्रवासियों को दी पेयजल सौन्दर्यीकरण योजना की सौगात 

admin
a 1 2

अच्छी खबर: द्वारीखाल प्रमुख महेंद्र राणा (Mahendra Rana) का विकास कार्यों का सिलसिला जारी, चमोलीसैंण क्षेत्रवासियों को दी पेयजल सौन्दर्यीकरण योजना की सौगात 

ब्लाॅक प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र राणा ने चमोलीसैंण में पेयजल सौन्दर्यीकरण योजना का किया लोकार्पण
द्वारीखाल/मुख्यधारा
ब्लाॅक प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिह राणा ने अपने क्षेत्र चमोलीसैंण में बाॅघाट पुल के पास पेयजल सौन्दर्यकरण योजना का लोकार्पण कर ग्राम पंचायत के सुपुर्द किया। आज चमोलीसैंण पहुॅचने पर प्रधान ग्राम पंचायत, स्थानीय जन-प्रतिनिधियों एवं ग्राम वासियों ने ढोल दामाऊ एंव फूल मालाओं से प्रमुख का गर्मजोशी से स्वागत किया।

प्रमुख महेन्द्र सिह राणा ने अपने विकासखण्ड में कुछ नया करते रहते हैं। इसी के तहत उन्होंने चमोलीसैंण में पेयजल योजना सौन्दर्यकरण का कार्य किया, जो अपने आप में ऐतिहासिक कार्य है।
a 2 1
a 1 3
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास कुछ नया करने का होता है। जब भी मैं चमोलीसैंण से गुजरता था तो मैंने सोचा कि इस पेयजल का सौन्दर्यकरण किया जाए। इस कार्य में प्रधान ग्राम पंचायत मीना देवी, सामाजिक कार्यकता अर्जुन सिह नेगी, मेरे विकास खण्ड के अधिकारी एवं कर्मचारियों के सहयोग से ही योजना निर्धारित समय से पहले ही पूर्ण कर ग्राम पंचायत को हस्तानान्तरित कर दी है। अब योजना का रख-रखाव ग्राम पंचायत करेगी।
a 2 2
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी विद्यादत्त रतूडी, प्रधान ग्राम पंचायत चमोलीसैंण मीना देवी, ग्राम विकास अधिकारी अनिल केष्टवाल, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पुष्कर सिह चैहान, एडीओ पंचायत जयदीप सिंह, जेई मनरेगा चन्द्रमोहन सिह, रोजगार सेवक पान सिह, प्रधान संगठन अध्यक्ष अर्जुन सिह नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य राजमोहन सिंह, भारत सिंह रावत, प्रधान राजखील प्रदीप डोबरियाल, प्रधान डाबर ,नत्थी लाल, प्रधान ग्राम पंचायत ओडल बड़ा कुसुम लता, प्रधान शीला महेंद्र काला, प्रधान बंदीला राहुल सामाजिक कार्यकर्ता अर्जुन सिंह रावत, गजेंद्र रावत एवं बडी संख्या में गणमान्य व्यक्ति एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
a 3
a 4
Next Post

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व सह कार्यवाह मदन दास देवी (Madan Das Devi) को मुख्यमंत्री धामी ने की श्रद्धांजलि अर्पित

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व सह कार्यवाह मदन दास देवी (Madan Das Devi) को मुख्यमंत्री धामी ने की श्रद्धांजलि अर्पित हरिद्वार/मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को भीमगोडा स्थित कृष्ण कृपा आश्रम में आयोजित श्रद्धाजंलि सभा मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक […]
hari 1

यह भी पढ़े