Joshimath landslide प्रभावित लोगों को डीएम हरिद्वार ने पांच ट्रकों में भेजी राहत - Mukhyadhara

Joshimath landslide प्रभावित लोगों को डीएम हरिद्वार ने पांच ट्रकों में भेजी राहत

admin
IMG 20230208 WA0004

जोशीमठ भू-धंसाव (joshimath landslide) प्रभावित लोगों को डीएम हरिद्वार ने पांच ट्रकों में भेजी राहत 

हरिद्वार/मुख्यधारा

हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने बुधवार को एचआरडीए परिसर से जनपद चमोली के अन्तर्गत जोशीमठ क्षेत्र में भू-धंसाव से उत्पन्न हुई आपदा की स्थिति के दृष्टिगत हरिद्वार प्रशासन की ओर से जोशीमठ के भू-धंसाव प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से राहत सामग्री-राशन-फूड पैकेट, कम्बल आदि को पांच ट्रकों के माध्यम से, दूसरी खेप को, जोशीमठ के लिये हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

यह भी पढ़े : अच्छी खबर: जानिए प्रदेश के भीतर किन युवाओं को मिलेगी उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों के किराये (Bus fare) में सौ फीसदी छूट, पढें आदेश

इस मौके पर जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने बताया कि वे लगातार चमोली जिला प्रशासन के सम्पर्क में हैं। उन्होंने कहा कि जोशीमठ में जैसी आवश्यकतायें होंगी, उसी अनुसार जिस किसी भी सामग्री की जरूरत होगी, कम से कम समय में यहां से भेजी जायेगी, जिसके लिये हरिद्वार प्रशासन निरन्तर सक्रिय है।

यह भी पढ़े : देहरादून: प्रीतम भरतवाण (Pritam Bharatwan) के संग झूम उठे दूनवासी, दा मलंग में शहरवासियों ने खूब की खरीददारी। डीएम-एडीएम भी परिवार संग पहुंचे मेले में

उन्होंने बताया कि जिन पांच ट्रकों के माध्यम से आज जो सामग्री भेजी जा रही है, उनमें 550 कम्बल, 2550 फूड पैकेट(जिसमें-पांच किलो चावल, पांच किलो आटा, दो किलो दाल, एक लीटर सरसों का तेल, एक किलो नमक, मिर्च, हल्दी, चायपत्ती, चीनी आदि शामिल हैं) प्रमुख हैं। उन्होंने कहा कि वहां जो प्री-फैब्रिकेटेड घर बनाये गये हैं, उनमें जो लोग शिफ्ट होंगे, शुरूआती दौर में उन्हें कोई दिक्कत न हो, इसको देखते हुये ये सामग्री भेजी जा रही है।

यह भी पढ़े : Earthquake : तुर्की-सीरिया में विनाशकारी भूकंप के बाद मासूम भाई-बहन की आई मार्मिक तस्वीर, अब तक 8000 लोगों की गई जान, सैकड़ों लोग अभी भी दबे हैं मलबे में

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन, सचिव एचआरडीए उत्तम सिंह चैहान, संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की अभिनव शाह, आपदा प्रबन्धन अधिकारी मीरा कैन्तुरा, तहसीलदार रेखा आर्य, सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Next Post

पुरोला में दो वर्षों से बंद पड़े Petrol pump का विधायक दुर्गेश्वर लाल ने किया उदघाटन

पुरोला में दो वर्षों से बंद पड़े पेट्रोल पंप (Petrol pump) का विधायक दुर्गेश्वर लाल ने किया उदघाटन पेट्रोल पंप के संचालन से वाहन मालिकों व क्षेत्रवासियों को मिली बड़ी राहत नीरज उत्तराखंडी/पुरोला पुरोला में दो वर्षों से बंद पड़े […]
purola 3

यह भी पढ़े