निर्वाचन व्यवस्थाओं को लेकर हिमांशु खुराना ने ली सभी नोडल अधिकारियों की बैठक - Mukhyadhara

निर्वाचन व्यवस्थाओं को लेकर हिमांशु खुराना ने ली सभी नोडल अधिकारियों की बैठक

admin
ch 1 2

निर्वाचन व्यवस्थाओं को लेकर हिमांशु खुराना ने ली सभी नोडल अधिकारियों की बैठक

आदर्श आचार संहिता का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
चमोली / मुख्यधारा
जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन के लिए तैनात सभी नोडल अधिकारियों की बैठक लेते हुए आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कंट्रोल रूम, सीविजिल एवं एमसीसी में प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाए। मतदान के लिए सभी बूथों पर जरूरी सुविधाएं शीघ्र बहाल करें।
c 1 31
शैडो एरिया, कम्युनिकेशन प्लान, वेबकास्टिंग, मतदाता सूची, पोलिंग पार्टियों का मूवमेंट प्लान शीघ्र तैयार किया जाए। दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं को तत्काल फार्म 12 डी का वितरण सुनिश्चित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ऐसे मतदाता जिनका नाम मतदाता सूची में है और उनके पास वोटर कार्ड नही है, वो आयोग द्वारा निर्धारित 12 विभिन्न दस्तावेजों के माध्यम से भी वोट दे सकते है। इस दौरान निर्वाचन संबधी विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए नोडल अधिकारियों को समय पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में अपर जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव शाह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक प्रकाश, नोडल अधिकारी व्यय लेखा मामूर जहां, नोडल अधिकारी स्वीप कुलदीप गैरोला सहित सभी सहायक रिटर्निंग आफिसर एवं नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
Next Post

सरकारी स्कूल (Government School) का कमाल! 41 बच्चों का हुआ सैनिक स्कूल में चयन

सरकारी स्कूल (Government School) का कमाल! 41 बच्चों का हुआ सैनिक स्कूल में चयन डॉ. हरीश चन्द्र अन्डोला उत्तराखण्ड, विषम भौगोलिक परिस्थितियों से घिरा एक ऐसा राज्य है जहां सड़क,शिक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था अच्छी ना होने के कारण सर्वाधिक पलायन […]
s 1 2

यह भी पढ़े