सैन्यधाम (Military Dham) के लिए पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने अलकनंदा, पूर्वी व पश्चिमी नयार नदियों से लाए पवित्र जल को वाहनों में किया रवाना - Mukhyadhara

सैन्यधाम (Military Dham) के लिए पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने अलकनंदा, पूर्वी व पश्चिमी नयार नदियों से लाए पवित्र जल को वाहनों में किया रवाना

admin
pauri 1

सैन्यधाम (Military Dham) के लिए पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने अलकनंदा, पूर्वी व पश्चिमी नयार नदियों से लाए पवित्र जल को वाहनों में किया रवाना

पौड़ी/मुख्यधारा

देहरादून में निर्माणाधीन सैन्यधाम के निर्माण हेतु स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी ने जनपद की 03 प्रमुख नदियों अलकनंदा, पूर्वी व पश्चिमी नयार नदियों से लाए गये पवित्र जल को वाहन में रखकर हरी झण्डी दिखाकर से रवाना किया गया।

pauri 2

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह सैन्य धाम का निर्माण देहरादून में चल रहा है, इस सैन्य धाम का निर्माण पवित्र नदियों से प्राप्त किए गए जल के द्वारा होगा। इसका मुख्य उद्देश्य भारतीय सेना के वीरों को सम्मानित करना है।

यह भी पढें : अच्छी खबर: सहकारिता विभाग (Cooperation Department) ने सभी जनपदों के एआर कोऑपरेटिव को दिया प्रशिक्षण

राजकुमार पोरी ने कहा कि “यह सैन्य धाम एक महत्वपूर्ण स्थल होगा, जहां वीर सैनिकों को आदर और सम्मान देने के लिए उनकी स्मृतियां संजोई जाएगी”। कहा कि इस सैन्य धाम के निर्माण के बाद सभी को सैन्य धाम की यात्रा करनी चाहिए।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम जिला अध्यक्ष भाजपा सुषमा रावत, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी रिटा. कर्नल प्रदीप कोटनाला सहित स्थानीय अधिकारी और पूर्व सैनिक मौजूद थे।

यह भी पढें : भोले के गूंजे जयकारे: 2 महीने तक चलने वाली बाबा अमरनाथ यात्रा (Amaranth Yatra) आज से शुरू, यात्रियों का पहला जत्था गुफा की ओर रवाना

Next Post

मानसून सत्र (Monsoon Session): संसद की नई बिल्डिंग में हो सकती है कार्यवाही, मोदी सरकार कई महत्वपूर्ण विधेयक करेगी पारित, विपक्ष ने भी इन मुद्दों पर घेरने की शुरू की तैयारी

मानसून सत्र (Monsoon Session): संसद की नई बिल्डिंग में हो सकती है कार्यवाही, मोदी सरकार कई महत्वपूर्ण विधेयक करेगी पारित, विपक्ष ने भी इन मुद्दों पर घेरने की शुरू की तैयारी मुख्यधारा डेस्क इस साल मानसून सत्र की तारीख तय […]
mansun 1

यह भी पढ़े