चमोली: 111 शिक्षण संस्थानों में आयोजित किया गया मतदाता जागरूकता अभियान (Voter awareness campaign) - Mukhyadhara

चमोली: 111 शिक्षण संस्थानों में आयोजित किया गया मतदाता जागरूकता अभियान (Voter awareness campaign)

admin
s 1 7

चमोली: 111 शिक्षण संस्थानों में आयोजित किया गया मतदाता जागरूकता अभियान (Voter awareness campaign)

छात्र-छात्राओं ने जागरुकता रैली निकालकर ली शत प्रतिशत मतदान की शपथ

चमोली / मुख्यधारा

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिये 19 अप्रैल को होने वाले मतदान में शत प्रतिशत मतदान के लिये चमोली में 111 शिक्षण संस्थानों में चुनाव का पर्व देश का गर्व स्लोगन के साथ मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित किए गए।
s 1 6
स्वीप कार्यक्रम के तहत गोपेश्वर, कर्णप्रयाग, तलवाड़ी, जोशीमठ, नंदासैंण, पोखरी, नारायणबगड़ के महाविद्यालयों और नर्सिंग कॉलेज गोपेश्वर में छात्र-छात्राओं ने जागरुकता रैली निकाली एवं सामुहिक शपथ ली। दूसरी ओर पॉलीटैक्नीक गोपेश्वर, गौचर, जोशीमठ, पोखरी के साथ ही गोपेश्वर, गैरसैंण, तलवाड़ी, देवाल, बैरासकुंड, रैंस चोपता और भरारीसैंण इंटर कॉलेज में जागरुकता अभियान संचालित किए। साथ ही स्वीप टीम ने बुधवार को थराली विधान सभा के कोठली, भटियाना, ग्वाड, भुल्कवांणी, पलसारी, कोट, कोथरा, सुनभी, चिरखुन, जाख पाटियूं, सैंज, कफारतीर, बेथरा, लोदला, रैंस, चोपता, चलियापानी, जाख कड़ाकोट, जुनेर, परखाल, असेड, सिमली, बनेला, कांडा में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके राजेन्द्र प्रसाद सती, प्रबोध डिमरी, पृथ्वी रावत, शिवराज बोरा, अनूप खंडूरी, प्रदीप चन्द्र और दर्शन सिंह पंवार आदि मौजूद थे।
Next Post

अपने गीतों से हमेशा अमर रहेंगे प्रहलाद मेहरा

अपने गीतों से हमेशा अमर रहेंगे प्रहलाद मेहरा डॉ. हरीश चन्द्र अन्डोला उत्तराखंड के वरिष्ठ लोक गायक प्रहलाद सिंह मेहरा का जन्म 04 जनवरी 1971 को पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी तहसील चामी भेंसकोट में एक राजपूत परिवार में हुआ था। […]
p 1 4

यह भी पढ़े