ब्रेकिंग: हाईकोर्ट से नगर पंचायत अध्यक्ष पुरोला हरिमोहन नेगी (Harimohan negi) को मिली बड़ी राहत, मिला पद पर बने रहने का आदेश - Mukhyadhara

ब्रेकिंग: हाईकोर्ट से नगर पंचायत अध्यक्ष पुरोला हरिमोहन नेगी (Harimohan negi) को मिली बड़ी राहत, मिला पद पर बने रहने का आदेश

admin
IMG 20230814 WA0005

ब्रेकिंग: हाईकोर्ट से नगर पंचायत अध्यक्ष पुरोला हरिमोहन नेगी (Harimohan negi) को मिली बड़ी राहत, मिला पद पर बने रहने का आदेश

नीरज उत्तराखंडी/पुरोला

उच्च न्यायालय से नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर बने रहने का आदेश मिलने के बाद सोमवार को नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी (Harimohan negi) का उनके समर्थकों ने डामटा, नौगांव व पुरोला पहुंचने पर ढोल नगाड़े के साथ भव्य स्वागत किया तथा नगर क्षेत्र में स्वागत रैली निकाली।

यह भी पढें : रेड अलर्ट (red alert for heavy rain): यहां 14 अगस्त को स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित

इस अवसर पर हरिमोहन सिंह नेगी कहा कि सरकार और उनके नुमाइंदों के गलत मंसूबों पर पानी फिर गया आखिर सत्य की जीत हुई है।

उन्होंने कहा कि भाजपा के नुमाइंदे नहीं चाहते कि पुरोला का विकास हो, इसीलिए पहले उन्होंने षडयंत्र रचकर विकास के लिए आए पैसों को वापस करवाया और अब उनको पद से हटाने का घिनौना कृत्य किया लेकिन उनके मंसूबे नाकाम हुए। उन्हें मुंह की खानी पड़ी।

गौरतलब है कि भ्रष्टाचार व विकास कार्यों में अनियमितता के आरोपों के चलते नगर पंचायत अध्यक्ष पुरोला हरिमोहन नेगी को सरकार ने उनके पद से बर्खास्त कर दिया था। जिसके विरोध में वे हाईकोर्ट पहुंचे, जहां से उन्हें पद पर बने रहने के आदेश प्राप्त हुए।

सोमवार को कांग्रेसियों व उनके समर्थकों ने नगर क्षेत्र में स्वागत रैली निकाल कर भव्य सवागत किया।

IMG 20230814 WA0082

इस मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश चौहान, ब्लाक अध्यक्ष धीरेंद्र नेगी, नगर अध्यक्ष कविंद्र असवाल, दिनेश चौहान, लोकेन्द्र रावत, सुभाष नेगी, बिहारी लाल शाह, जयेंद्र रावत, ओम प्रकाश रावत, बिहारी लाल शाह, भुवनेश उनियाल, धर्म लाल, सूर्या लाल सहित सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे।

Next Post

महंगाई डायन : भारत में फुटकर महंगाई (inflation) पिछले 15 महीनों के सबसे शिखर पर, आंकड़े जारी

(inflation) महंगाई डायन : भारत में फुटकर महंगाई पिछले 15 महीनों के सबसे शिखर पर, आंकड़े जारी जून के मुकाबले खाने पीने की चीजों की कीमतों में भारी उछाल मुख्यधारा डेस्क  भारत की रिटेल महंगाई (inflation) दर में जून के मुकाबले […]
IMG 20230814 WA0079

यह भी पढ़े