ब्रेकिंग: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पीएम मोदी पर अमेरिका से कसा तंज, बोले: ओडिशा ट्रेन हादसा कैसे हुआ तो वह कहेंगे कांग्रेस ने 50 साल पहले यह किया था - Mukhyadhara

ब्रेकिंग: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पीएम मोदी पर अमेरिका से कसा तंज, बोले: ओडिशा ट्रेन हादसा कैसे हुआ तो वह कहेंगे कांग्रेस ने 50 साल पहले यह किया था

admin
r 1 2

ब्रेकिंग: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पीएम मोदी पर अमेरिका से कसा तंज, बोले: ओडिशा ट्रेन हादसा कैसे हुआ तो वह कहेंगे कांग्रेस ने 50 साल पहले यह किया था

मुख्यधारा डेस्क

कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांधी ने अपने अमेरिकी दौरे के दौरान रविवार रात न्यूयॉर्क में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करते हुए एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा। राहुल गांधी ने ओडिशा ट्रेन हादसे पर राहुल ने कहा कि भाजपा सिर्फ बहाने बनाती है, सच्चाई नहीं स्‍वीकारती।

उन्होंने कहा कि ऐसी ही घटना जब कांग्रेस के केंद्र में रहते हुए थी तो प्रभारी मंत्री ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्‍तीफा दिया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय जब ट्रेन दुर्घटना हुई ती तब उस समय कांग्रेस ने यह नहीं कहा कि यह अंग्रेजों की गलती है इसलिए ऐसा हुआ। बल्कि उन्होंने (तत्कालीन रेल मंत्री) इस्तीफा दिया।

यह भी पढें : Kafal: किसी दवा से कम नहीं है काफल

उन्‍होंने मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि ‘मेरा इरादा आप लोगों के साथ रिश्ता बनाना है जहां आप मुझे कह सकें कि ‘राहुल हम ऐसा सोचते हैं। राहुल आपको अमेरिका के साथ इस तरह के रिश्ते बनाने चाहिए। मुझे आपको यह बताने में कोई दिलचस्पी नहीं है कि मैं क्या मानता हूं। मैं यहां आपके साथ ‘मन की बात’ नहीं करना चाहता। आपके मन में क्या है मेरी उस में दिलचस्पी है।

r 2 1

राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश को पीछे ले जा रहे हैं। उन्होंने कहा- आप सब कार में बैठकर इस कार्यक्रम में आए, अगर आप सिर्फ रियर व्यू मिरर में देखकर गाड़ी चलाएंगे, तो क्या सही से चला पाएंगे। एक के बाद एक हादसे होंगे। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी देश की गाड़ी ऐसे ही चला रहे हैं। वे सिर्फ पीछे की तरफ देख रहे हैं और फिर हैरान हो रहे हैं कि हादसे पर हादसे क्यों हो रहे हैं।

यह भी पढें : Odisha train accident: दो एक्सप्रेस ट्रेन और मालगाड़ी की भीषण टक्कर में 250 लोगों की मौत, 1000 से ज्यादा घायल

आरएसएस और भाजपा पीछे की सोच रखते हैं। उनसे कुछ भी पूछो, वो पीछे की तरफ देखने लगते हैं। उनसे पूछो ट्रेन हादसा कैसे हुआ, तो वो कहेंगे कि कांग्रेस सरकार ने 50 साल पहले ये किया था। उनसे पूछो कि आपने टेक्स्ट बुक से पीरियॉडिक टेबल क्यों निकाल दिया, तो वो कहेंगे कि कांग्रेस ने 60 साल पहले ये किया। राहुल ने कहा कि मुझे आप लोगों से बहुत प्यार है। आई लव यू। इसके बाद राहुल ने पूछा कि क्या आपने कभी भाजपा की किसी मीटिंग में ऐसा सुना है कि लोगों ने एक-दूसरों को आई लव यू कहा हो? कांग्रेस की बैठकों में ये आम बात है। इसलिए मैं कहता हूं कि हम नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान चलाने आए हैं। राहुल ने कहा कि यहां आप सबको देखकर मुझे गर्व होता है। आपकी विनम्रता देखकर मैं खुश हूं। आप सभी प्रवासी भारतीय अमेरिका आए तो अपने साथ अहंकार नहीं लाए। आप सीमित संसाधनों के साथ यहां आए और उससे कुछ बेहतरीन बनाया। आप सभी का सफर अनोखा रहा है। ये न तो किसी से कम है न ज्यादा।

r 3 1

राहुल ने प्रवासी भारतीयों से कहा कि आप अपने दिल में मोहब्बत वाला हिन्दुस्तान लिए घूमते हो। आप किसी की मदद करने से पहले उसका धर्म और जाति नहीं पूछते। लोगों को गुस्सा, अकड़ दिखाना या हिंसा करना भारतीय संस्कार नहीं हैं। अगर ये भारतीय संस्कार होते तो हम महात्मा गांधी, गुरु नानक और अंबेडकर के रास्तों पर नहीं चल रहे होते।

यह भी पढें : चिंता: पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है प्लास्टिक (Plastic)

उन्होंने कहा कि नया चलन चल पड़ा है कि अगर आपको भारतीयता दिखानी है तो आपको गुस्सा करना होगा, लोगों को गाली देनी होगी, दूसरों के साथ अभद्रता करनी होगी। हम इसे भारतीयता मानने से इनकार करते हैं।

Next Post

कल्जीखाल के चोपड़ा में बांकेश्वर महादेव मन्दिर (Bankeshwar Mahadev temple) में ब्लॉक प्रमुख राणा दम्पति ने की पूजा-अर्चना

कल्जीखाल के चोपड़ा में बांकेश्वर महादेव मन्दिर (Bankeshwar Mahadev temple) में ब्लॉक प्रमुख राणा दम्पति ने की पूजा-अर्चना कल्जीखाल/मुख्यधारा विकासखण्ड कल्जीखाल के चोपड़ा गांव बांकेश्वर मन्दिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर ग्राम वासियों द्वारा तीन दिवसीय पूजन कार्यक्रम […]
k 1 1

यह भी पढ़े