कल्जीखाल के चोपड़ा में बांकेश्वर महादेव मन्दिर (Bankeshwar Mahadev temple) में ब्लॉक प्रमुख राणा दम्पति ने की पूजा-अर्चना - Mukhyadhara

कल्जीखाल के चोपड़ा में बांकेश्वर महादेव मन्दिर (Bankeshwar Mahadev temple) में ब्लॉक प्रमुख राणा दम्पति ने की पूजा-अर्चना

admin
k 1 1

कल्जीखाल के चोपड़ा में बांकेश्वर महादेव मन्दिर (Bankeshwar Mahadev temple) में ब्लॉक प्रमुख राणा दम्पति ने की पूजा-अर्चना

कल्जीखाल/मुख्यधारा

विकासखण्ड कल्जीखाल के चोपड़ा गांव बांकेश्वर मन्दिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर ग्राम वासियों द्वारा तीन दिवसीय पूजन कार्यक्रम में विकासखण्ड प्रमुख कल्जीखाल बीना राणा एवं द्वारीखाल प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा ने अपने पैतृक गांव चोपड़ा में 3 दिवसीय पूजा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

k 2 1

चोपड़ा पहुँचने पर राणा दम्पति का ग्राम वासियों ने ढोल दमाउ एवं फूल मालाओं से स्वागत किया। ग्राम वासियों एवं प्रवासियों द्वारा नये मन्दिर का निर्माण किया गया, जिसमें बांकेश्वर महादेव की मूर्ति प्रतिस्थापित की जायेंगी।

यह भी पढें : Kafal: किसी दवा से कम नहीं है काफल

राणा दम्पति द्वारा मन्दिर में पूजा अर्चना कर सभी भक्तों के मंगलमय भविष्य की कामना की, भगवान बांकेेश्वर महादेव का आशीर्वाद लिया भगवान बांकेश्वर महादेव सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें।

प्रवासी एवं गांव की दिशा ध्याणियां इस कार्यक्रम में शामिल होने गांव आ रखी है जिससे गांव का माहौल खुशनुमा हो रखा है।

इस अवसर पर भण्डारा कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है। रात में जागरण किया गया एवं ढोल दमाउ की थाप पर पांडव नृत्य किया गया।

यह भी पढें : Odisha train accident: दो एक्सप्रेस ट्रेन और मालगाड़ी की भीषण टक्कर में 250 लोगों की मौत, 1000 से ज्यादा घायल

प्रमुख द्वारीखाल ने कहा कि बहुत वर्षो बाद गांव में ऐसी रौनक देखने को मिली है। हमें अपने देवी देवताओं का नितस्मरण करना चाहिए, तभी गांवों में खुशहाली रहेगी।

इस अवसर पर गांव के कुल पुरोहित महेशानंद जुयाल, सुदर्शन जुयाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य देवेन्द्र सिंह, पूर्व प्रधान सते सिंह पटवाल, प्रधान विद्यादत्त, भगवान सिंह पटवाल, नैन सिंह पटवाल, पूर्व प्रधान डल ग्वाड़ी केशर सिंह, ढोल वादक नरेन्द्र सिंह, ओमप्रकाश, पूर्व प्रधान बिलखेत केशवानंद आर्य, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख कल्जीखाल महेन्द्र सिंह मवाड़ा एवं बड़ी संख्या में प्रवासी एवं स्थानीय जन प्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

यह भी पढें : चिंता: पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है प्लास्टिक (Plastic)

Next Post

ब्रेकिंग: मुंबई के लिए आईपीएल खेल कर लौटे उत्तराखंडी क्रिकेटर आकाश मधवाल (Akash Madhwal) ने की सीएम धामी से भेंट

ब्रेकिंग: मुंबई के लिए आईपीएल खेल कर लौटे उत्तराखंडी क्रिकेटर आकाश मधवाल (Akash Madhwal) ने की सीएम धामी से भेंट देहरादून/मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखंड के क्रिकेटर आकाश मधवाल ने भेंट की। मुख्यमंत्री […]
cm 1

यह भी पढ़े